India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime News: सड़क दुर्घटना, ऐसा कोई भी दिन नहीं जाता जब इसकी खबर मीडिया में ना आई हो। हर दिन किसी ना किसी की इस तरह के हादसों में जा रही है। लेकिन ऐसे मामले कम होने के बजाए बढ़ते ही जा रहे हैं। अब दिल्ली में मर्सिडीज एसयूवी ने स्कूटर को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि 4 साल का बच्चा घायल हो गया।

पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में जिस स्कूटर पर वे यात्रा कर रहे थे, उसे एक मर्सिडीज कार ने टक्कर मार दी, जिससे एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई और एक चार वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित की पहचान 60 वर्षीय अरुण कुमार के रूप में हुई है।

यह घटना बुधवार को दक्षिण पश्चिम दिल्ली के द्वारका सेक्टर 17 में हुई और दुर्घटना के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Also Read: डीआरडीओ में इन पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन