India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया, जिसके तहत एक राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय नारको सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया गया। क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 2.70 करोड़ रुपये की स्मैक और 5.1 लाख रुपये नकद बरामद किए।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

डीसीपी ANTF के मुताबिक, 20 जनवरी को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर पुष्पा और अवेश उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार किया। इनके पास से 512 ग्राम स्मैक और 94 पुड़िया बरामद हुई, जो NDPS अधिनियम के तहत वाणिज्यिक श्रेणी में आती है। मामले में FIR दर्ज कर आगे की जांच की गई। इसी दौरान पुलिस ने स्वारूप नगर में सक्रिय स्मैक तस्करों के नेटवर्क का खुलासा किया।

इन 3 राशियों पर बरसेंगे गोले, मंगल ने सूर्य पर बनाई तिरछी निगाहें, बनने जा रहा षडाष्टक योग!

मुख्य आरोपी और उनकी भूमिका

इस सिंडिकेट की मुख्य सरगना पुष्पा उर्फ बिन्नी है, जो इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, शालीमार बाग की निवासी है। वह स्मैक की पुड़िया बनाकर अवेश उर्फ बिट्टू के जरिए रेलवे ट्रैक पर बेचती थी। पुष्पा के खिलाफ पहले भी NDPS एक्ट के तहत दो मामले दर्ज हैं। बिट्टू, जो शालीमार बाग का निवासी है, पुष्पा से स्मैक लेकर इसे रेलवे लाइन के पास बेचता था। वहीं, तीसरा आरोपी अवतार सिंह उर्फ रिकी, पश्चिम दिल्ली के तिलक नगर का निवासी है, जो पुष्पा को स्मैक सप्लाई करता था।

कैसे गिरा पूरा जाल

पुलिस की जांच में पता चला कि रिकी स्मैक की बिक्री से कमाए गए 5.1 लाख रुपये छिपाए हुए था, जिन्हें बरामद कर लिया गया। डीसीपी ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। चुनावी माहौल में यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस की मुस्तैदी और संगठित अपराध पर कड़ी नजर का प्रमाण है।

उत्तराखंड में वोटों की गिनती जारी, जानें BJP और कांग्रेस में कौन सबसे आगे, यहां देखें नतीजे