India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: पूर्वोत्तर दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में एक पीएसी जवान द्वारा महिला के साथ 3 साल तक दुष्कर्म करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि जवान ने महिला को नशीला पदार्थ देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और इसका वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करता रहा। इसके चलते महिला से 7 लाख रुपये भी वसूले गए।

2020 में हुई थी मुलाकात

पीड़िता की शिकायत के अनुसार, उसकी मुलाकात आरोपी से 2020 में हुई थी। उस समय आरोपी महिला के पड़ोस में किराए पर रहता था और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था। शुरूआत में आरोपी ने महिला के भाई से दोस्ती की, जिससे उसका घर आना-जाना बढ़ गया।

भाई की मौत के बाद बढ़ी महिला की मुश्किलें

जुलाई 2021 में महिला के भाई की मौत हो गई, जिसके बाद महिला अपने मायके, ज्योति नगर आई। 2 अगस्त को वह आरोपी के कमरे पर गई, जहां उसने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर महिला को पिला दिया। बेहोशी की हालत में आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और इसका वीडियो बना लिया।

वीडियो से करता रहा ब्लैकमेल

होश में आने पर जब महिला ने पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी, तो आरोपी ने उसे वीडियो दिखाकर धमकाया। वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने महिला को 3 साल तक ब्लैकमेल किया और इस दौरान उससे 7 लाख रुपये वसूल लिए।

पुलिस ने शुरू की जांच

महिला द्वारा हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Delhi Mumbai Expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बढ़ी सख्ती, तय होगी स्पीड लिमिट

Delhi Metro Crime: दिल्ली मेट्रो में चोरी का बढ़े मामले, इस साल 4 हजार मामले दर्ज