India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime News: दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक ज्वेलरी शॉप में लूट का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात 4-5 नकाबपोश बदमाशों ने दुकान में घुसकर बंदूक की नोक पर लूटपाट की और करीब 5 तोला सोना लेकर फरार हो गए। इस घटना से आस-पास के इलाके में दहशत फैल गई है।
Delhi News: दिल्ली पुलिस बनी इंसानियत की मिसाल! 2 घंटे में खोए बच्चे को मां से मिलाया
जानिए पूरी घटना
बता दें, यह घटना मंगोलपुरी के वाई ब्लॉक में स्थित ज्वेलरी शॉप की है। रात करीब 8 बजे पुलिस को लूट की सूचना मिली। आरोपियों ने बंदूक दिखाकर दुकान मालिक को धमकाया और कुछ ही मिनटों में लूट की वारदात को अंजाम दिया। जांच -पड़ताल के दौरान पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। इसके अलावा,घटनास्थल पर मौजूद सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को जब्त कर लिया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि बदमाश सोने के गहनों को लूटकर फरार हो गए। पुलिस इन फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
दुकानदारों में दहशत
जानकारी के अनुसार, इस लूट की घटना के बाद इलाके के दुकानदारों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बदमाशों ने बिना किसी डर के इस वारदात को अंजाम दिया, जिससे उनकी सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय थाने की टीम के साथ-साथ अपराध शाखा भी इस मामले की जांच में जुटी है। दूसरी तरफ यह घटना दिल्ली में बढ़ते अपराध के प्रति चिंता बढ़ाती है। ऐसे में, पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उन्हें कानून के तहत सख्त सजा दी जाएगी।
Tejaswi Yadav: तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को ‘रिटायर्ड’ करार दिया, किया जुबानी हमला