India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली के तिगड़ी इलाके से गैंगरेप की एक शर्मनाक घटना सामने आई है। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी सहेली ने उसे अपने घर बुलाया, जहां पहले से मौजूद तीन लोगों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया।

सहेली ने बुलाया और दोस्तों ने किया कुकर्म

घटना 21 अगस्त की बताई जा रही है, जब पीड़िता को उसकी सहेली ने फोन कर अपने घर बुलाया था। वहां राजेश, भूरा और नीरज नामक तीन व्यक्ति पहले से मौजूद थे। महिला के अनुसार, तीनों ने मिलकर उसे बारी-बारी से अपनी हवस का शिकार बनाया और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि वह पिछले तीन महीनों से एक युवक के साथ रह रही थी और उसकी सहेली ने उसे एक गर्ल्स पीजी में नौकरी दिलाई थी। हालांकि, उसके पास अच्छे कपड़े नहीं होने के कारण, उसकी सहेली ने उसे अपने घर बुलाया था, जहां वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के लिए सख्त पाबंदियां, तीसरे चरण में वाहनों पर लगेगा बैन

अस्पताल कर्मचारी को 5 साल की सजा

इसी बीच, दिल्ली की एक अदालत ने अक्टूबर 2021 में दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल के पूर्व कर्मचारी को दिव्यांग महिला से बलात्कार के मामले में 5 साल की सख्त सजा सुनाई है। आरोपी ने पीड़िता के साथ एक्स-रे के दौरान यौन शोषण किया था, जिसके बाद अदालत ने उसे दोषी करार देते हुए पांच हजार रुपये जुर्माना भी लगाया। अदालत ने कहा कि अपराधियों को सजा देना आवश्यक है ताकि पीड़िता और समाज को न्याय मिले।

Noida Crime News: शौक पूरे करने के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने खुद का कराया अपहरण, पिता से मांगी 50 लाख की फिरौती