India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने मोती नगर इलाके में हुई डकैती की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मुख्य आरोपी घर का कुक निकला। पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के निवासी हैं। इनकी पहचान पंकज कुमार, राकेश, राजेंद्र प्रसाद और श्याम बाबू के रूप में हुई है, जो दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर कुक और घरेलू सहायकों के रूप में काम करते हैं।
28 अक्टूबर 2024 को मोती नगर थाना में शिकायतकर्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आठ अज्ञात लोग उनके घर में घुसे और 11 लाख रुपये की नकदी के साथ ज्वेलरी लूट कर ले गए। इस दौरान फायरिंग की घटना भी हुई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और विभिन्न टीमें गठित कर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए।
दिल्ली मेट्रो का महिलाओं को खास तोहफा, 10 रुपये में मिलेगी बाइक टैक्सी की सुविधा
पुलिस द्वारा तकनीकी निगरानी और मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से सबसे पहले श्याम बाबू को गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी पंकज कुमार पहले शिकायतकर्ता के घर में कुक के रूप में काम करता था। उसे इस बात की जानकारी थी कि त्योहार के समय घर में नकदी और ज्वेलरी की मात्रा अधिक होती है। उसने इसी जानकारी का फायदा उठाकर अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई। पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई रकम में से 50 हजार रुपये, सोने की दो चूड़ियां और दो अंगूठियां बरामद की हैं। पुलिस अब भी अन्य संदिग्धों की तलाश में जुटी है और इस मामले की विस्तृत जांच जारी है।
खाटू श्याम के जन्मदिन पर सजा मंदिर का द्वार, देश के कोने-कोने से पहुंचे श्रद्धालु
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Phone Tapping Case: राजस्थान के बहुचर्चित फोन टैपिंग मामले से जुड़ी बड़ी…
UPPSC Protest: यूपी के प्रयागराज ने चल रहा छात्र आंदोलन अभी भी शांत होता हुआ…
Bangladesh News: अटॉर्नी जनरल मोहम्मद असदुज्जमां ने इस बात की दलील दी है कि, बांग्लादेश…
15 नवंबर से शनि बदलने जा रहें हैं अपनी चाल, इन 3 राशियों का होगा…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Hajipur News : बिहार के हाजीपुर में हर साल सोन मेला का…
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: इंडिया में सबसे अधिक मूल्य प्रधान खरीदी करने वाले…