India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली के साउथ ईस्ट ज़िले के कालिंदी कुंज इलाके में बुधवार देर रात करीब 1.45 बजे एक यूनानी डॉक्टर की उनके हॉस्पिटल में गोली मारकर हत्या कर दी गई।

हत्याकांड में दो नाबालिग हमलावर शामिल

शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि इस हत्याकांड में दो नाबालिग हमलावर शामिल थे, जिनकी उम्र 16 से 17 साल के बीच बताई जा रही है। वारदात को अंजाम देने से पहले इन दोनों ने एक रात पहले ही अस्पताल की रेकी कर ली थी।घटना नीमा हॉस्पिटल नामक एक छोटे से नर्सिंग होम में हुई, जिसमें सिर्फ तीन बिस्तर हैं। मौके पर पहुंची पुलिस को डॉक्टर जावेद अख्तर अपने केबिन में मृत अवस्था में मिले, उनके सिर से खून बह रहा था। बताया जा रहा है कि हमलावरों में से एक ने अस्पताल पहुंचकर अपने घायल पैर की ड्रेसिंग करवाई थी। इसके बाद वे डॉक्टर के केबिन में दवाई लेने गए और फिर वहां गोली चलने की आवाज सुनाई दी।

Govind Singh Dotasra: राजस्थान में बोले डोटासरा, कहा- “कांग्रेस ने बचा रखी है सरकार की इज्जत”

हमलावरों को पकड़ने के लिए जांच जारी

पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि दोनों हमलावर एक रात पहले भी अस्पताल आए थे और ड्रेसिंग करवाकर चले गए थे, जिससे संकेत मिलते हैं कि उन्होंने वारदात की पूरी योजना पहले ही बना ली थी। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने जिला क्राइम टीम और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) रोहिणी की टीम को मौके पर बुलाया, जिन्होंने घटना स्थल से कई महत्वपूर्ण सबूत जमा किए हैं। फिलहाल पुलिस हत्या के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह हत्या बिना किसी उकसावे के की गई प्रतीत होती है। पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए विशेष जांच अभियान शुरू कर दिया है।

Delhi Cocaine Smuggling: 5600 करोड़ की कोकेन के मामले में बड़ा खुलासा, पॉलिटिकल पार्टी से है कनेक्शन