India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime Delhi: दिल्ली पुलिस ने सीलमपुर से दिल्ली पुलिस हवा में फायरिंग करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार रात को करीब 11 बजे उन्हें घटना की सूचना मिली थी। जांच के दौरान पता चला कि सीलमपुर के के-ब्लॉक में जान-पहचान के कुछ लोगों के बीच मारपीट हुई थी झगड़ा शांत होने के बाद कुछ लोग मौके पर आए और हवा में गोलियां चलाईं।
आरोपियों के पास मिले दो हथियार
पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की घटना में कोई घायल नहीं हुआ है पकड़े गए तीनों आरोपियों की पहचान सीलमपुर के रहने वाले आदिल, फैसल और असगर के रूप में हुई है। आरोपियों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी के अंतर्गत मामला दर्ज करके उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो हथियार भी बरामद किए हैं।
ये भी पढ़ें- Lawrence Bishnoi: अतीक अहमद के बाद लॉरेंस बिश्नोई का नया ठिकाना होगा साबरमती जेल, सुरक्षा के कड़े इंतजाम