Delhi Crime The school teacher was leaving the job and running the casino
16 लोग गिरफ्तार, लाखों बरामद
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Delhi Crime : अलीपुर थाना पुलिस ने फार्म हाउस में चल रहे कैसिनो का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने जुआ खेलते हुए 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें कैसिनो संचालक भी शामिल है। जांच में सामने आया है कि कैसिनो संचालक नगर निगम स्कूल में पीटी शिक्षक था। नौकरी छोड़कर दो सालों से इस धंघे में लिप्त था। उसकी पहचान पूठकलां गांव के 45 वर्षीय हरविंदर सोलंकी के रूप में हुई है। पुलिस ने 75 लाख के टोकन व 1.67 लाख रुपए नगदी बरामद की है।

इस जगह चल रहा था कैसिनो (Delhi Crime)

बाहरी-उत्तरी जिले के डीसीपी बिजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि पल्ला-बख्तावरपुर रोड स्थित रितिका फार्म हाउस में कैसिनो चलने की सूचना मिली थी। समयपुर बादली के एसीपी विवेक भगत की देखरेख में इंस्पेक्टर रवि, राजीव, हेड कांस्टेबल अनिल, आकाश समेत अन्य पुलिस कर्मियों की टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम ने फार्म हाउस में छापा मारा तो 16 लोग जुआ खेलते मिले। उन्हें मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपित दिल्ली एनसीआर के विभिन्न जगहों के रहने वाले हैं।
Connect Us : Twitter Facebook