इंडिया न्यूज नई दिल्ली :
Delhi Crime अपने साथ दुर्व्यवहार और अनबन से गुस्साई एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों को ऐसा सबक सिखाया कि वह कभी इसे भूल नहीं पाएंगे। मामला दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके का है।
दरअसल ससुरालियों के साथ ही पति के भी बुरे बर्ताव के कारण महिला तीन से चार महीने से अपने मायके मेें रह रही थी। इस दौरान उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर सोशल मीडिया के जरिये भद्दे मैसेज भेजकर व धमकी देकर अपनी ननद की शादी तुड़वा दी।
Delhi Crime दोस्त गिरफ्तार, आरोपी महिला फरार
पुलिस ने महिला के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान Shahbaz के रूप में हुई है। पुलिस ने इसके पास से एक मोबाइल भी बरामद किया है। महिला अभी फरार चल रही है, उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस की जांच पता चला पीड़ित Imran के अपनी पत्नी से अनबन चल रही थी, जिस कारण वह तीन-चार महीने से मायके में रह रही थी।
Read More : Delhi Crime : स्कूल शिक्षक नौकरी छोड़ चला रहा था कैसिनो
Delhi Crime जानिए महिला ने कैसे रचा षडयंत्र, 20 लाख रुपए भी मांगे : DCP Sanjay Kumar Sen
DCP Sanjay Kumar Sen ने बताया कि इमरान नाम के शख्स ने सितंबर में Gokulpuri Police Station में दर्ज शिकायत में बताया था कि 21 सितंबर सुबह 11 बजे से रात दस बजे तक उनके व्हाट्सऐप नंबर पर अलग-अलग नंबर से भद्दे-भद्दे मैसेज आ रहे थे। मैसेज में उनकी कुंवारी बहन के बारे में बहुत कुछ लिखा था। पीड़ित ने मैसेज भेजने वालों को समझाने की कोशिश की तो उन्हें आरोपी गालियां लिखकर भेजने लगा। इसके बाद उसके पिता को एक मैसेज यह भी भेजा गया कि तुम्हारे बेटे ने मेरे से पंगा लिया है, अगर बचना है तो 20 लाख रुपए का इंतजाम करो।
Delhi Crime साइबर सेल को सौंपी गई थी जांच
शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच साइबर सेल को सौंपी। पुलिस ने सभी नंबरों की तकनीकी जांच कराई तो एक फोन का आईपी एड्रेस मिल गया। फिर इस आईपी एड्रेस की जांच करते हुए पुलिस मुस्तफाबाद में रहने वाले Amir तक पहुंच गई। आमिर ने बताया कि उसका फोन उसका भाई Shahbaz चला रहा है। इस तरह पुलिस ने शाहबाज को दबोचा।
Read More: Delhi Crime कालकाजी इलाके में किर्गिस्तान की महिला व उसके बेटे का मर्डर