India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Cyber Fraud: दिल्ली में एक शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का गलत इस्तेमाल कर फेक प्रोफाइल बनाकर लड़कियों को ब्लैकमेल करने का घिनौना खेल खेला। आरोपी ने लड़की बनकर इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और फिर उनके आपत्तिजनक वीडियो तैयार कर उन्हें धमकाया। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी निखिल को गिरफ्तार कर लिया है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दुरुपयोग कर बनाया फेक वीडियो

पुलिस के मुताबिक, निखिल, जो हर्ष विहार का रहने वाला है और आठवीं पास है, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऐप्स का इस्तेमाल बेहद कुशलता से करता था। उसने एक लड़की की फोटो का इस्तेमाल कर अश्लील वीडियो तैयार किया और इसके जरिए पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

कॉलेज छात्रा ने की पुलिस से शिकायत

यह मामला तब सामने आया जब एक कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि उसे इंस्टाग्राम पर एक लड़की की फॉलो रिक्वेस्ट और मैसेज मिला था। मैसेज में लिखा था, “सुनो, कुछ काम है तुमसे।” बातचीत के कुछ समय बाद, आरोपी ने पीड़िता को उसके फर्जी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और सोशल मीडिया पर वीडियो डालने की धमकी देकर पैसे की मांग की।

संकल्प पत्र को लेकर अरविंद केजरीवाल का BJP पर पलटवार, कहा- ‘जो भी पढ़ेगा, उसका खून खौल उठेगा’

क्यूआर कोड ने खोला मामले का राज

पुलिस ने मेटा की मदद से आरोपी के इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर की पहचान की। आरोपी ने पैसे लेने के लिए पीड़िता को एक क्यूआर कोड भेजा, जो चाऊमीन की रेहड़ी लगाने वाले दुकानदार का था। दुकानदार से पूछताछ करने पर पुलिस को आरोपी के बारे में अहम जानकारी मिली।

टेक्निकल सर्विलांस से आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस और मोबाइल लोकेशन ट्रेसिंग की मदद से निखिल को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह अब तक कई लड़कियों को ब्लैकमेल कर चुका है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि उसने कितनी पीड़िताओं से पैसे ऐंठे हैं।

TRE-3 Supplementary Result: राज्य में टीआरई-3 अभ्यर्थियों का आंदोलन शुरू, सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग पर अड़े