India News (इंडिया न्यूज),Delhi Cylinde Blast Incident: दिल्ली के नरेला इलाके में शुक्रवार सुबह हुए सिलेंडर विस्फोट से हड़कंप मच गया। इस हादसे में छह लोग बुरी तरह झुलस गए। धमाका इतना तेज था कि एक कमरे की दीवार गिर गई और आसपास के हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए।
जानकारी के मुताबिक घायलों में तीन महिलाएं और एक नाबालिग शामिल हैं। हादसे के तुरंत बाद सभी घायलों को राजा हरिशचंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल चार लोगों को लोक नायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल सभी की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। यह हादसा नरेला के लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास एक रिहायशी परिसर में हुआ, जहां अलग-अलग कमरों में कई परिवार किराए पर रहते हैं। विस्फोट की सूचना सुबह 5 बजे मिली, जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। पुलिस और दमकल विभाग की टीमों ने मलबे में फंसे घायलों को बाहर निकाला। घायलों की पहचान विजय (28), बॉबी (24), पूजा (36), नीलम (26), रेनादेवी (34), और रितेश (16) के रूप में हुई है।
UP News: ग्रेटर नोएडा में 21 से 23 फरवरी तक तीन दिवसीय पुष्पोत्सव का होगा आयोजन
पुलिस के मुताबिक, प्राथमिक जांच में सिलेंडर से गैस रिसाव को विस्फोट की वजह बताया जा रहा है। मौके पर फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) और क्राइम टीम को बुलाकर विस्तृत जांच की जा रही है। हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और राहत कार्यों में मदद की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना के अन्य पहलुओं की जांच कर रही है। इस हादसे ने एक बार फिर रसोई गैस सिलेंडरों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Today Rashifal of 10 January 2025: इस एक राशि की किस्मत में आएगा भरपूर रोमांस…
वेदांता कलिंग लैंसर्स ने हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 के अपने मैच में टीम…
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2025 के फाइनल में पटना पाइरेट्स को 32-23 से हराकर पहली…
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) और इंटरनेशनल खो-खो फेडरेशन (आईकेकेएफ) ने गुरुवार को खो-खो विश्व…
India News (इंडिया न्यूज़)Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को गुरुवार शाम बम से उड़ाने…
India News (इंडिया न्यूज़) Meerut 5 family members died: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक…