India News (इंडिया न्यूज),Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली के अक्षरधाम से लोनी तक का 18 किलोमीटर लंबा हिस्सा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर टोल-फ्री होने जा रहा है। इस फैसले से पूर्वी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के लाखों लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। यह सड़क लक्ष्मी नगर, गीता कॉलोनी, शास्त्री पार्क और खजूरी खास होते हुए लोनी तक जाएगी। फिलहाल इस मार्ग पर व्यस्त समय में भारी जाम की समस्या रहती है। एक्सप्रेसवे के खुलने के बाद यात्रियों को इस समस्या से निजात मिलने की संभावना है।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का उद्घाटन दिसंबर 2024 के अंत तक या 2025 की शुरुआत में होने की संभावना है। इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 210 किलोमीटर है, जिसमें से 90 प्रतिशत हिस्सा एलिवेटेड है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस परियोजना पर करीब 13,000 करोड़ रुपये की लागत आई है। फिलहाल इस एक्सप्रेसवे के 32 किलोमीटर हिस्से को वाहन चालकों के लिए खोला जाएगा।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने बताया है कि इस एक्सप्रेसवे पर यात्रियों से तय दूरी के आधार पर टोल वसूला जाएगा। हालांकि, अक्षरधाम से लोनी तक के 18 किलोमीटर हिस्से को टोल-फ्री रखा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हिस्से में रोजाना एक लाख से अधिक वाहनों के गुजरने का अनुमान है।
एक्सप्रेसवे के चालू होने से दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के यात्रियों को लाभ मिलेगा। बागपत में अक्षरधाम से खेकड़ा मार्ग पर फिलहाल परीक्षण कार्य जारी है। इस एक्सप्रेसवे के जरिए यात्रियों का न केवल समय बचेगा बल्कि पूर्वी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में जाम की समस्या भी कम होगी।
Etah Road Accident: ट्रक और वैगन आर में हुई भीषण भिड़ंत! 3 की मौके पर मौत, 1 गंभीर
Anniversary of Ram Temple: सबके आराध्य भगवान श्री राम के भव्य और दिव्य मंदिर की…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Crime News: राजस्थान के देवली के दशहरा मैदान के पास स्थित…
Bulandshahar Accident: बुलंदशहर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा सामने…
India News (इंडिया न्यूज), Aurangabad News: औरंगाबाद के सदर अस्पताल में बुधवार (08 जनवरी, 2025)…
Aligarh News: यूपी के अलीगढ़ पुलिस ने अवैध लाउडस्पीकरों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए…
हेनले एंड पार्टनर्स के मुताबिक जिस किसी के पास भी सिंगापुर का पासपोर्ट है वो…