होम / Delhi: दिवाली पर दिल्ली सरकार का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, केजरीवाल ने किया ये ऐलान

Delhi: दिवाली पर दिल्ली सरकार का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, केजरीवाल ने किया ये ऐलान

Mudit Goswami • LAST UPDATED : November 6, 2023, 11:45 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Government Diwali Bonus:  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में ग्रुप बी गैर-राजपत्रित और ग्रुप सी कर्मचारियों को 7,000 रुपये बोनस के रूप में प्रदान करेने का ऐलान किया है। इस बात की घोषणा सीएम केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक वीडियो जारी करते हुए दी। बता  दें कि इस बोनस को प्रदान करने के लिए दिल्ली सरकार पर 56,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार में काम करने वाले कर्मचरी मेरा परिवार हैं और आज उनके लिए एक खुशखबरी लेकर आया हूं। दिल्ली सरकार ने पिछले आठ सालों में शिक्षा और स्वास्थ्य से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर आदि में जितने भी काम किए हैं इसमें सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सरकार के कर्मचारियों ने निभाई है। इन कर्मचारी की कड़ी मेहनत से ही हमने दिल्ली को लोगों के सपने का शहर बनाया है। ये महीना त्योहारों का महीना है और इसमें हम अपने सभी ग्रुप B और ग्रुप C के कर्मचारियों को 7000-7000 रुपये का बोनस दे रहे हैं।

सीएम ने आगे कहा कि यह फैसला हमने दिल्ली सरकार की तरफ से लिया है। इस समय दिल्ली सरकार में लगभग 80000 कर्मचारी हैं और ये बोनस देने के लिए लगभग 56 करोड़ का खर्च आएगा।

 

 

Also Read:-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.