India News (इंडिया न्यूज),Delhi Doctor Murder: दिल्ली के नीमा अस्पताल में यूनानी चिकित्सक डॉक्टर जावेद अख्तर की निर्मम हत्या के पीछे अवैध संबंधों और पारिवारिक कलह का चौंकाने वाला सच सामने आया है। दिल्ली के कालिंदी कुंज क्षेत्र में स्थित नीमा अस्पताल में डॉक्टर जावेद अख्तर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सामने आया कि हत्या की साजिश नर्स के पति ने रची थी, जिसका डॉक्टर के साथ अवैध संबंध था। वहीं, हत्या को अंजाम देने वाले किशोर का नर्स की बेटी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।

दो किशोर ने की अस्पताल में घुसकर हत्या

घटना बुधवार देर रात की है, जब दो किशोर अस्पताल में इलाज के बहाने दाखिल हुए। एक आरोपी ने डॉक्टर जावेद के केबिन में घुसकर उनके कनपटी पर गोली मार दी। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, और पुलिस को तत्काल सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Allahabad: “शादी के झूठे वादे पर सहमति से बनाया गया शारीरिक संबंध रेप नहीं…”, HC का अहम फैसला

नर्स और डॉक्टर के बीच था अवैध संबंध

सूत्रों की मानें तो नर्स और डॉक्टर के बीच चल रहे अवैध संबंधों की जानकारी नर्स के पति को थी, जिसके चलते उनके बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। पति ने बेटी के प्रेमी के साथ मिलकर डॉक्टर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। इसके एवज में नर्स के पति ने आरोपी को बेटी से शादी कराने का वादा भी किया था।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी ने नर्स के पति के एटीएम कार्ड से पैसे निकाले थे, जो इस साजिश का हिस्सा था। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और सभी संभावित कारणों पर गौर कर रही है। इस घटना ने दिल्ली में डॉक्टरों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इससे पहले भी जंगपुरा एक्सटेंशन में 10 मई को डॉ. योगेश चंद्र पाल की हत्या हुई थी, जिसे इलाज के बहाने अस्पताल में घुसकर अंजाम दिया गया था।

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में हल्की बारिश के साथ तापमान में गिरावट के आसार, रात में बढ़ेगी ठंडक