India News (इंडिया न्यूज़),Delhi DTC News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अगर आप दिल्ली वासी है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। दिल्ली सरकार यात्रियों के लिए नए नए काम करती रहती है। ताकी यात्रियों को आने जाने में परेशानी ना हो सकते है। जहां फिर एक बार दिल्ली की सरकार ने यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। बता दें कि, दिल्ली में अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट को और बढ़ावा मिलेगा। पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार ने एक नया बस रूट शुरू किया है। सरकार ने एक नया बस रूट 605बी शुरू किया है।
बता दें कि, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बीते दिन मंगलवार यानी 12 नवंबर को इन सभी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। आप विधायक प्रमिला टोकस और भूपिंदर सिंह जून भी इस मौके पर शामिल रहे।
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, “नए और विस्तारित मार्गों की ओर से सभी दिल्लीवासियों को हम बड़ी सुविधा देने जा रहा है। आने-जानें में लोगों को अब और भी सुविधा मिलेगी। इससे छात्रों, एथलीटों और यात्रियों के लिए यात्रा करना आसान हो जाएगा। हमारा लक्ष्य दिल्लीवासियों की यात्रा आवश्यकताओं को सही से पूरा करना है।
नया बस रूट 605बी सफदरजंग टर्मिनल को नांगल देवत से जोड़ेगा। दो वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें इस रूट पर चलेंगी। जो एक तरफ से 15 किलोमीटर का सफर तय करेगा। यात्रियों को सफदरजंग अस्पताल, आईएसआईसी अस्पताल, दिल्ली हाट-आईएनए मेट्रो स्टेशन, एम्स मेट्रो स्टेशन, ग्रीन पार्क मेट्रो स्टेशन के साथ यूसुफ सराय, अदचीनी गांव, एनसीईआरटी, जेएनयू सेक्टर-13, गोयनका स्कूल जगहों से होकर गुजरेगा।
शाहदरा टर्मिनल को नांगल देवत से जोड़ने के लिए रूट 623 का विस्तार किया गया है, जो पहले वसंत विहार में सीपीडब्ल्यूडी पर खत्म होगा। इस रूट की लंबाई 33.7 किमी है। इस रूट पर 20 बसें चलाई जाएंगी। 16 वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें, 3 वातानुकूलित सीएनजी बसें और 1 गैर-एसी सीएनजी बसें चलेंगी। आईएसआईसी अस्पताल, एम्स, सफदरजंग अस्पताल और कई मेट्रो स्टेशन जैसे मुनिरका, एम्स, खान मार्केट, आईटीओ, प्रीत विहार और लक्ष्मी नगर होकर ये सभी बसें चलेंगी।
Khagaria Firing: रिटायर्ड CRPF जवान की गोली मारकर हुई हत्या, जानें पूरा मामला
रूट 610A को नांगल देवत तक बढ़ा दिया गया है। पहले यह आर.के.पुरम सेक्टर-1 पर खत्म होता था। अब यह रूट आनंद पर्वत से नांगल देवत तक 27 किलोमीटर की एकतरफा दूरी तय करता है। इस रूट पर चार वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। ISIC अस्पताल और RML अस्पताल जैसे प्रमुख अस्पताल, मुनिरका, लोक कल्याण मार्ग, कृषि भवन और पटेल चौक जैसे कई मेट्रो स्टेशन, साथ ही भीकाजी कामा प्लेस, सरोजिनी नगर मार्केट, यशवंत प्लेस और करोल बाग इन सभी जगहों से होकर ये बसें चलेंगी।
रूट 610ए को मुनिरका क्षेत्र के विशिष्ट स्थान तक विस्तारित किया गया है। चौकी के दौरे के दौरान परिवहन मंत्री कैलाश गौथ को बताया गया कि मुनिरका में देश के कई अंतरराष्ट्रीय समुद्री जहाज हैं, जो प्रशिक्षण के लिए प्रतिदिन तालकटोरा स्टेडियम आते हैं, लेकिन सीधी बस सेवा न होने के कारण उन्हें कमी का सामना करना पड़ रहा है। रूट 610ई के विस्तार से मुनिरका और नांगल देवता के एथलीटों का अब तालकटोरा स्टेडियम से सीधा संपर्क हो गया है, जिससे प्रशिक्षण सत्रों के लिए उनका मार्गदर्शन आसान हो गया है। दीपक बॉक्सर गोगी गैंग की तेज तर्रार कलाकार श्रेया मोगली की गिरफ्तारी के बाद इन घाटों में आतंकियों का नाम सामने आया।
तुलसी गबार्ड के परिवार की बात करें तो तुलसी गबार्ड के पिता समोआ से हैं।…
India News UP(इंडिया न्यूज),CM Yogi Adityanath: यूपी के शहरी इलकों में स्थित कृषि की जमीन को…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Mayor Election 2024: दिल्ली में लंबे इंतजार के बाद मेयर चुनाव…
Sai Kiran Sravanthi Second Marriage: साई किरण का करियर एक समय पर फिल्मों में तेजी…
India News (इंडिया न्यूज), CM Vishnu Deo Sai: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में आज मुख्यमंत्री…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार के बेगूसराय से भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री…