India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में महिलाओं को हर महीने ₹2100 देने का वादा किया है। इस मुद्दे पर विपक्षियों का हमला जारी है। बता दें, इस घोषणा पर बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने इसे महिलाओं की भावनाओं से खिलवाड़ करने का सवाल उठाया है।

Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री की ‘प्रगति यात्रा’ आज से शुरू, सीएम करेंगे योजनाओं का निरीक्षण और उद्घाटन

जानें क्या बोले विजेंद्र गुप्ता?

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के रोहिणी से विधायक और बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल पर तीखा हमला करते हुए कहा, “अरविंद केजरीवाल पिछले 10 सालों में महिलाओं के लिए कुछ भी नहीं कर पाए। अब चुनाव के समय महिलाओं को ₹2100 देने का वादा कर रहे हैं। यह उनकी राजनीति का हिस्सा है।”
इसके साथ-साथ उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि केजरीवाल ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल और अपनी पार्टी के अन्य नेताओं के साथ भी अच्छा व्यवहार नहीं किया। इसके बाद उन्होंने कहा, “महिलाओं को सम्मान देने की बात करने वाले केजरीवाल को पहले अपनी पार्टी में महिलाओं के प्रति रवैये पर ध्यान देना चाहिए।”

आबकारी नीति मामला फिर गरमाया

बता दें, दिल्ली चुनाव से पहले आबकारी नीति का मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है। उपराज्यपाल (LG) ने इस मामले में ईडी को मुकदमा चलाने की अनुमति दी है। इससे आम आदमी पार्टी के लिए चुनावी माहौल और चुनौतीपूर्ण हो सकता है। फिलहाल, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महिलाओं को ₹2100 देने की घोषणा और आबकारी नीति विवाद ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। अब देखना होगा कि इस सियासी जंग में जनता किसके साथ खड़ी होती है।

Delhi Weather Report: दिल्ली में सुबह हुई बूंदाबांदी! कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार, IMD का अलर्ट जारी