India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ किसी बड़े नेता को उतारने की तैयारी में है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार बीजेपी पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को मैदान में उतार सकती है। इस बार बीजेपी नई दिल्ली सीट पर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। यही वजह है कि वह पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे को टिकट देने पर विचार कर रही है, जिसके लिए जल्द ही नामों की घोषणा हो सकती है।

2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव, BJP ने कर दिया क्लियर

प्रवेश वर्मा का नाम सबसे आगे क्यों?

दिल्ली की राजनीति में प्रवेश वर्मा एक चर्चित चेहरा हैं और कई मौकों पर पार्टी के दिल्ली प्रचार में सक्रिय रहे हैं। वे पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। साहिब सिंह वर्मा 1996 से 1998 तक दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे। प्रवेश वर्मा की छवि एक उग्र हिंदू नेता की है। हालांकि, इस लोकसभा चुनाव में उनका टिकट काट दिया गया। आपको बता दें कि प्रवेश वर्मा अक्सर केजरीवाल सरकार का विरोध करते रहे हैं।

BJP एक-एक सीट पर कर रही है फोकस

बतया जा रहा, दिल्ली चुनाव को लेकर इस बार बीजेपी पूरी तैयारी में जुटी है। बीजेपी की योजना इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार को रोकने की है। यही वजह है कि पार्टी इस बार कई बड़े चेहरों को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है। प्रवेश वर्मा के अलावा वह पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और दुष्यंत गौतम को भी मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है। बीजेपी जल्द ही अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है।

मुस्लिम देश की हुई इंटरनेशनल बेइज्जती…फिर डैमेज कंट्रोल के चक्कर में रच डाला इतिहास, आसमान में किया ऐसा धमाका