India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व और दिल्ली सरकार की उपलब्धियों से प्रभावित होकर कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए। मंगलवार को मुख्यमंत्री और आप की वरिष्ठ नेता आतिशी ने इन नेताओं का पार्टी में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा जैसी योजनाओं ने आम आदमी पार्टी को जनता के बीच लोकप्रिय बनाया है।

कई वरिष्ठ नेता और टीम ने थामा ‘आप’ का दामन

कालकाजी से यूथ कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष जसप्रीत सिंह अटवाल, पूर्व महासचिव नदीम खान, और गुरप्रीत सिंह अटवाल जैसे प्रमुख नेताओं ने आप का दामन थाम लिया। इनके साथ शकुंतला परेवा, जो पूर्वी पटेल नगर से कांग्रेस की निगम प्रत्याशी और खटीक समाज की अखिल भारतीय उपाध्यक्ष रही हैं, भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं। इसके अलावा दिल्ली युवा कांग्रेस से जुड़े गजेंद्र सिंह और संगम विहार युवा विंग के पूर्व उपाध्यक्ष गुरपाल सिंह ने भी कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल होने का फैसला किया।

सूरज और बादलों के बीच उत्तराखंड में आंख-मिचौली, केदारनाथ में कड़ाके की ठंड, -13 डिग्री तक पहुंचा तापमान

‘दिल्ली में चौथी बार बनेगी केजरीवाल सरकार’

सीएम आतिशी ने प्रेस वार्ता में इन नेताओं का स्वागत करते हुए कहा, “ये सभी नेता अरविंद केजरीवाल के काम से प्रभावित होकर आप में शामिल हुए हैं। इनके साथ उनकी पूरी टीम भी पार्टी में आई है। पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों में हम सब मिलकर चौथी बार दिल्ली में भारी बहुमत से अरविंद केजरीवाल की सरकार बनाएंगे।”

‘ये कभी नहीं हो सकता…’ प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद ट्रूडो ने कह दी बड़ी बात, बिगड़ सकता है ट्रंप का प्लान