India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एसपी भारद्वाज ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है। गुरुवार (30 जनवरी) को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पार्टी मुख्यालय पर एसपी भारद्वाज को पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई।

अंतरिक्ष से आ रही पृथ्वी की तबाही, NASA वैज्ञानिकों ने देखी ‘शैतान’ की पहली झलक, इस तारीख को कांपेगी धरती

जानें क्या कहा संजय सिंह ने…

बता दें, इस मौके पर संजय सिंह ने कहा, “आज का दिन आम आदमी पार्टी के लिए खुशी का है, क्योंकि एसपी भारद्वाज कांग्रेस से पहले बीजेपी में भी कई अहम पदों पर रह चुके हैं। ऐसे में, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नजफगढ़ से पर्चा भरा था, लेकिन उन्होंने AAP प्रत्याशी तरुण यादव के समर्थन में अपना पर्चा वापस ले लिया। हम उनका पार्टी में स्वागत करते हैं।” बता दें, एसपी भारद्वाज ने कहा, “यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं 12 साल बाद अपने परिवार में वापसी कर रहा हूं। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली की प्रगति और लोगों की सेवा से प्रभावित होकर मैं आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहा हूं। मैं पूरी तत्परता से पार्टी और लोगों की भलाई के लिए काम करूंगा।”

सियासत में हलचल का माहौल

इसके साथ ही, एसपी भारद्वाज ने ये भी कहा कि वह नजफगढ़ और आस-पास के क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे। ऐसे में, आम आदमी पार्टी के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि एसपी भारद्वाज के कांग्रेस और बीजेपी में लंबा अनुभव है, और उनका पार्टी में आना न केवल पार्टी की स्थिति को मजबूत करेगा, बल्कि आगामी चुनावों में भी मददगार साबित होगा।

BPSC Protest: एक बार फिर पटना में छात्रों का प्रदर्शन जारी! बैरिकेडिंग तोड़ छात्र अड़े रहे अपने मांग पर