India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही राजनीति में हलचल तेज हो गई है। जानकारी के लिए बता दें, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एक बार फिर नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं दूसरी तरफ, कांग्रेस ने इस सीट से संदीप दीक्षित को अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें, संदीप दीक्षित ने केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने की संभावना पर बड़ा बयान दिया है।

CG Korba News: कोरबा में 67 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन, श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने दिए तेजी से काम करने का निर्देश

सियासी पारा हुआ हाई

जानकारी के मुताबिक, संदीप दीक्षित ने कहा, “अरविंद केजरीवाल वैसे भी मुख्यमंत्री नहीं बन सकते क्योंकि मुझे नहीं लगता कि उनके लिए विधायक बनना भी संभव होगा।” इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि, “अगर वह मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले लेते हैं तो सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार वह फाइलों पर हस्ताक्षर नहीं कर सकते, मीटिंग में शामिल नहीं हो सकते, और सीएम ऑफिस नहीं जा सकते। ऐसे में मुख्यमंत्री क्या करेंगे?” इस बयान से सियासत में हलचल मच गई है, दिल्ली में चुनाव से पहले कई उठाव-चढ़ाव देखने को मिल रहें हैं।

प्रवेश वर्मा से जुड़ी चर्चा पर भी की टिप्पणी

बताया गया है कि, कांग्रेस नेता ने बीजेपी के प्रवेश वर्मा से जुड़ी चर्चा पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “नई दिल्ली से चुनाव लड़ रहे प्रवेश वर्मा और अरविंद केजरीवाल दोनों अपनी-अपनी पार्टी के बड़े नेता हैं। आम आदमी पार्टी में तो अरविंद केजरीवाल ही एकमात्र प्रमुख नेता हैं। अब यह दोनों चुनावी मैदान में होंगे, जिससे हमें एक अच्छा अवसर मिलेगा।” इसके अलावा, संदीप दीक्षित ने कहा कि वह केजरीवाल से उनके पिछले 10 सालों का हिसाब मांगेंगे। उनका यह बयान दिल्ली चुनाव में कांग्रेस और AAP के बीच मुकाबले को और दिलचस्प बना रहा है।

Bihar Education: नशे के हालत में टीचर पहुंचा स्कूल, अपशब्द बातों का किया इस्तेमाल, अब सख्त कार्रवाई का इंतजार