India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली में 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। जानकारी के मुताबिक, इसी सिलसिले में शनिवार, 14 दिसंबर को दिल्ली बीजेपी कार्यालय में किसान मोर्चा की संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई। ऐसे में, इस बैठक की अध्यक्षता दिल्ली बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष विनोद सहरावत ने की। इस अहम बैठक में प्रदेश सह प्रभारी डॉ. अलका गुर्जर और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी भाग लिया और किसान प्रतिनिधियों को संबोधित किया।
Delhi Weather Report: दिल्ली में सर्दियों का डबल अटैक! कंपकपाने वाली ठंड और प्रदूषण का कहर
बता दें, विनोद सहरावत ने बताया कि किसान मोर्चा ने दिल्ली देहात के सभी गांवों में “ग्राम चौपाल अभियान” की शुरुआत की है। इसके साथ-साथ इस अभियान के तहत किसानों की समस्याओं को समझने और उनके समाधान के लिए ठोस रणनीति बनाई जाएगी। इस दौरान, बैठक में प्रदेश सह प्रभारी डॉ. अलका गुर्जर ने कहा कि धारा 74/4 के तहत भूमिहीन किसानों को कृषि के लिए दी गई जमीन पर मालिकाना हक दिलाने का काम किया जाएगा। आगे, उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार की कमियों को जनता तक पहुंचाने में किसान अहम भूमिका निभाएंगे।
ऐसे में, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर दिल्ली ग्रामीण क्षेत्रों के गांवों का विकास प्राथमिकता पर होगा। इसके अलावा, सड़कों की मरम्मत, बिजली की सरल उपलब्धता, ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों पर सब्सिडी जैसे कदम उठाए जाएंगे। उनका यह भी कहना है कि गांवों में हाईटेंशन तारों की समस्या का समाधान किया जाएगा। साथ ही, केजरीवाल सरकार द्वारा किसानों को उनका हक न दिए जाने के मुद्दे पर उन्होंने वादा किया कि भाजपा की सरकार बनते ही किसानों को उनका अधिकार और दर्जा दिया जाएगा।
CM Sukhu: सीएम सुक्खू ने ‘नशा मुक्त इंदौरा’ जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी, नशा माफिया के खिलाफ पहल
India News (इंडिया न्यूज़),Bulandshahr News:UP के बुलंदशहर में किसान आलू की खेती बहुत अधिक करते…
India News (इंडिया न्यूज़),Syria Crisis: सीरिया में बशर अल-असद के शासन का अंत हो गया।…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Gwalior News: MP के ग्वालियर जिले में 1 भैंस को…
India News (इंडिया न्यूज़),Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जंग थमने का नाम नहीं…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: CM मोहन यादव सरकार के एक साल पूरा होने पर…
India News (इंडिया न्यूज), Hapur News: चार साल के विरोध और असमंजस के बाद आखिरकार…