India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नीत केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। करोल बाग में आयोजित एक पदयात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है, लेकिन दिल्ली पुलिस पर उनका नियंत्रण न होने के कारण यह संभव नहीं हो पाया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर हालात नहीं सुधरे, तो वह जनता के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे और केंद्र सरकार को मजबूर करेंगे कि वह दिल्ली की सुरक्षा को बेहतर बनाए।
केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली पुलिस आप सरकार के नियंत्रण में होती, तो आज दिल्ली की स्थिति इतनी खराब नहीं होती। उन्होंने दावा किया कि जिस तरह उनकी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी की सेवाओं को सुधारने का काम किया, वैसे ही वह कानून-व्यवस्था में भी सुधार लाते। उन्होंने कहा, “बीजेपी ने दिल्ली की जनता को निराश किया है। उन्होंने कानून-व्यवस्था को बर्बाद कर दिया।”
School Bomb Threat: दिल्ली के दो बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल के जरिए मिला मैसेज
दिल्ली की महिलाओं को राहत देते हुए केजरीवाल ने घोषणा की कि उनकी सरकार जल्द ही हर महिला को 1,000 रुपये की सम्मान राशि प्रदान करने की योजना शुरू करेगी। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे इस योजना को लेकर चिंता न करें, क्योंकि इसे जल्द ही लागू किया जाएगा।
चुनावी माहौल में बढ़ा आरोप-प्रत्यारोप
दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आप और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने का काम किया है, जबकि बीजेपी कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपनी आवाज उठाएं और बीजेपी नेताओं से दिल्ली को सुरक्षित बनाने की मांग करें।
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh ka Maha Manch 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के अंतर्गत आयोजित…
Naga Sadhu: कुंभ में दिखने वाले नागा साधु कहां गायब हो जाते हैं क्या करते…
Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार के बीच आम आदमी पार्टी…
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Mungeli Accident: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में 9 जनवरी को…
India News (इंडिया न्यूज), Fake Currency: बिहार में 500 रुपये के नकली नोट तेजी से…
Delhi Police: दिल्ली के केशवपुरम थाना क्षेत्र के रामपुर मोहल्ले में एक सड़े-गले शव की…