India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार में बिजली, पानी और विकास जैसे मुद्दों पर सियासी गर्मी तेज हो गई है। जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों पर सवाल उठाए, वहीं अरविंद केजरीवाल ने पलटवार करते हुए योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया।

बेडरूम में थे, तभी सुनी चीखें…, सैफ ने बयां किया उस काली रात का दर्दनाक मंजर, सामने आया पूरा सच!

केजरीवाल ने बी गुमराह किया- ओवैसी

बताया गया है कि, योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि “केजरीवाल ने फ्री बिजली-पानी के नाम पर जनता को गुमराह किया है।” उन्होंने आरोप लगाया कि ओखला जैसे इलाकों में बिजली कनेक्शन के लिए दो-दो लाख रुपये तक देने पड़ते हैं और लोग पीने का पानी खरीदने को मजबूर हैं। ऐसे में, केजरीवाल ने इन आरोपों का जवाब देते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “यूपी में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति नहीं होती। नोएडा में रोजाना छह घंटे और लखनऊ में आठ घंटे तक बिजली कटौती होती है। गुजरात, जहां 30 वर्षों से इनकी सरकार है, वहां भी बिजली कटौती आम बात है। लेकिन दिल्ली देश का एकमात्र राज्य है जहां 24 घंटे बिजली उपलब्ध है।”

केजरीवाल 10 मिनट चलकर दिखाएं शाहीनबाग की गलियों में- ओवैसी

वहीं दूसरी तरफ, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शाहीनबाग में जनसभा के दौरान केजरीवाल को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “शाहीनबाग में एक गज जमीन की कीमत तीन लाख रुपये तक है। इतने महंगे इलाकों में भी विकास नहीं हुआ। मैं शाहीनबाग की गलियों में पैदल चला, केजरीवाल 10 मिनट चलकर दिखाएं। मुझ पर फूल बरसे, तुम पर चप्पलें बरसेंगी।” फिलहाल, दिल्ली चुनाव प्रचार में बिजली, पानी और विकास के मुद्दे पर तीखी बयानबाजी जारी है। जनता के सामने अब यह देखना होगा कि कौन से वादे जमीन पर उतरेंगे और कौन से हवा में रह जाएंगे।

‘तूने मुझे बुलाया शेरावालिये…’ माता की भक्ति में लीन हुए फारूक अब्दुल्ला, गाया भजन, Video में दिखा एक अलग रूप