India News( इंडिया न्यूज़),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने विवादों के बीच एक और बड़ा कदम उठाया है। पार्टी ओखला सीट से दिल्ली दंगों के आरोपी शफाउर रहमान खान को टिकट देने की तैयारी कर रही है।
शफाउर रहमान, जो फिलहाल जेल में बंद हैं, जामिया एलुमनाई एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं और नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में हुए आंदोलन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। शफाउर रहमान के चुनावी मैदान में उतरने की खबर के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। इससे पहले, एआईएमआईएम ने 2020 के दिल्ली दंगों के मुख्य आरोपी और आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद सीट से उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया था। इसके साथ ही, सीलमपुर से एक अन्य आरोपी शाहरुख पठान को भी टिकट देने पर विचार किया जा रहा है।
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने 1 जनवरी की शाम एक टीवी शो में ऐलान किया कि उनकी पार्टी ओखला विधानसभा सीट से जेल में बंद शफाउर रहमान खान को उम्मीदवार बनाएगी। ओवैसी ने कहा कि मुसलमानों को अपनी लीडरशिप चुनने का अधिकार है और उन्हें ऐसी पार्टियों को समर्थन देना बंद करना होगा जो बीजेपी को रोकने में असफल रही हैं।
असदुद्दीन ओवैसी ने 19 दिसंबर को ताहिर हुसैन को प्रत्याशी बनाने के फैसले का बचाव करते हुए कहा था कि भारत में हर समुदाय की लीडरशिप हो सकती है, लेकिन मुस्लिम समुदाय को अक्सर हाशिए पर रखा जाता है। उन्होंने इस भेदभाव पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब मुसलमानों को खुद फैसला करना होगा कि वे अपनी राजनीतिक दिशा किस ओर ले जाना चाहते हैं।
दिल्ली में फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी रणनीति तेज कर दी है। आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जबकि कांग्रेस ने 70 में से 47 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। दूसरी ओर, बीजेपी ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाया कि बीजेपी महज 240 सीटें जीतकर केंद्र में सत्ता में आई और हरियाणा व महाराष्ट्र जैसे राज्यों में भी सरकार बनाने में सफल रही। उन्होंने इसे विपक्ष की नाकामी बताया और मुस्लिम समुदाय से अपनी स्थिति मजबूत करने की अपील की।
India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर और राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)…
India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: ग्रह-नक्षत्रों के विशिष्ट खगोलीय संयोग से 144 वर्ष बाद पड़…
कनाडा का अगला संघीय चुनाव 20 अक्टूबर, 2025 को या उससे पहले होने वाला है।हाउस…
India News (इंडिया न्यूज़),Prashant Kishor: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत…
53 वर्षीय नेता ने ओटावा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं से कहा, "मैं पार्टी…
India News (इंडिया न्यूज़),Yati narsinghanand saraswati: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद के भड़काऊ…