India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार चयन को लेकर आज कांग्रेस मुख्यालय में CEC की बैठक हुई। ओखला सीट पर राहुल गांधी ने दिया यह बड़ा बयान और एक उम्मीदवार को टिकट देने का किया जिक्र।
ओखला सीट पर किसे दी राहुल गांधी ने टिकट ?
दिल्ली विधानसभा चुनाव में ओखला सीट से कांग्रेस में दिल्ली दंगों की आरोपी इशरत जहां को कांग्रेस बना सकती है अपना उम्मीदवार। सूत्रो के मुताबिक इशरत जहां ओखला सीट से दे सकती है टिकट. इशरत जहां ओखला सीट विधायक और राज्यसभा सांसद रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता परवेज हाशमी की बहू हैं। 2020 में हुए उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगों के आरोप में इशरत गिरफ्तार हुई थीं और जेल गई थी। आज सीईसी की बैठक में ओखला सीट पर इशरत जहां के नाम की चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने टिकट देने को कहा।
Rajasthan Weather Update: ठंड का डबल अटैक, बारिश ने बढ़ाई चिंता, IMD ने कोहरे को लेकर किया अलर्ट
राहुल गांधी ने इशरत जहां को लेकर कही ये बड़ी बात
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की आज की बैठक में ओखला सीट पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने ओखला विधानसभा सीट को लेकर कहा की इशरत अपनी विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से मेहनत कर रही हैं और जेल तक गई हैं तो उनको टिकट देना चाहिए। हालांकि ओखला सीट पर कांग्रेस सीईसी ने उम्मीदवार का नाम तय नहीं किया है लेकिन राहुल गांधी की पैरवी के बाद इशरत जहां का टिकट पक्का माना जा रहा है। इशरत के अलावा ओखला सीट से कांग्रेस की प्रमुख दावेदार वार्ड पार्षद अरीबा खान हैं जो पूर्व विधायक आसिफ खान की बेटी हैं। इससे पहले ओवैसी की पार्टी आईएमआईएम ने उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगों के प्रमुख आरोपी ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद सीट से उम्मीदवार बनाया है।
CG Veena Sahu Story: छत्तीसगढ़ की बेटी वीणा साहू बनी लेफ्टिनेंट, गांव और परिवार का नाम किया रोशन