India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान सियासी घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि फिल्म ‘दिल्ली 2020’ के जरिए सांप्रदायिकता का जहर फैलाकर वोटों का ध्रुवीकरण किया जा रहा है। कांग्रेस ने इस फिल्म की रिलीज रोकने की मांग करते हुए इसे चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन बताया है।
फिल्म को लेकर डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी ने क्या कहा ?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि यह फिल्म जानबूझकर चुनाव के समय रिलीज की जा रही है, जिससे चुनावी प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने इस मामले में चुनाव आयोग को शिकायत दी है और फिल्म की रिलीज दिल्ली चुनाव समाप्त होने तक स्थगित करने की अपील की है।
सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप
डॉ. सिंघवी ने कहा कि ‘दिल्ली 2020’ का उद्देश्य सांप्रदायिकता का जहर फैलाकर मतदाताओं को प्रभावित करना है। उन्होंने 2019 के आम चुनाव का उदाहरण देते हुए बताया कि उस समय भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक रिलीज करने की कोशिश की गई थी, जिसे चुनाव आयोग ने रोक दिया था। कांग्रेस को उम्मीद है कि इस बार भी आयोग वैसा ही कदम उठाएगा।
28 जनवरी को देहरादून आ रहे हैं PM Modi, NO फ्लाइंग जोन रहेगा आसमान; ट्रैफिक Advisory जारी
‘आप’ पर भी निशाना
कांग्रेस ने सिर्फ बीजेपी ही नहीं, बल्कि आम आदमी पार्टी (आप) पर भी तीखा हमला किया है। कांग्रेस का आरोप है कि आप सोशल मीडिया पर राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट डाल रही है। डॉ. सिंघवी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि वह सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी करे। डॉ. सिंघवी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में केंद्र और चुनाव आयोग को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने भरोसा जताया कि न्यायालय जनता के अधिकारों की रक्षा करेगा और ऐसे प्रयासों पर रोक लगाएगा जो चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित कर सकते हैं।
BJP कर रही राजनीति ,राजेश धर्माणी बोले-UCC हिमाचल के लिए ठीक नहीं