India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अधिसूचना जारी होते ही दिल्ली सरकार और पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। जानकारी के मुताबिक, चुनावी आचार संहिता लागू होने के बाद दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी वेबसाइट्स से नेताओं के फोटो और संदेश हटाने का आदेश दिया है। साथ ही, प्रिंट मीडिया में कोई नया विज्ञापन जारी न करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
संभल में मिला एक और किला, पहुंची ASI की टीम
बता दें, गृह मंत्रालय ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस को 70 कंपनियां अर्धसैनिक बल उपलब्ध कराई हैं। इन बलों को दिल्ली के 15 जिलों में तैनात किया जाएगा। सभी जिलों के डीसीपी इन बलों की मदद से चेकिंग और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करेंगे। इसके साथ ही, दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा की अध्यक्षता में आज पुलिस मुख्यालय में एक अंतरराज्यीय समन्वय बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में दिल्ली से सटे गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत जैसे पड़ोसी जिलों के पुलिस कमिश्नरों को भी आमंत्रित किया गया है। बैठक में चुनाव के दौरान अपराधियों, तस्करों और अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और साझा कार्रवाई की रणनीति तय की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, बैठक में दिल्ली पुलिस के सभी डीसीपी और विशेष आयुक्त रैंक के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। चर्चा का मुख्य उद्देश्य चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाना है। पुलिस बदमाशों और तस्करों के बारे में पड़ोसी राज्यों से इनपुट लेकर उनकी धरपकड़ के लिए योजना तैयार करेगी। ऐसे में, दिल्ली विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए दिल्ली सरकार और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।
‘इमरजेंसी आपको देखनी चाहिए’, कंगना रनौत के ऑफर पर प्रियंका गांधी ने दिया कुछ ऐसा जवाब
इजरायली सरकार की तरफ से हथियार बनाने वाली दिग्गज कंपनी इल्बिट सिस्टम के साथ 27…
India News (इंडिया न्यूज),Indian Single Malt Whisky: राजस्थान में निर्मित गोदावन 100 कलेक्टर-एडिशन सिंगल माल्ट…
Budget 2025: आगामी बजट में केंद्र सरकार आम आदमी को इनकम टैक्स में बड़ी राहत…
India News (इंडिया न्यूज),Kota JEE Candidates Suicide: राजस्थान के कोटा, जो कि प्रतियोगी परीक्षाओं की…
India News (इंडिया न्यूज), Mauni Amavasya 2025: उत्तर प्रदेश में महाकुंभ के दौरान इस वर्ष…
Stomach Worms: छोटे बच्चों के पेट में कीड़े होना एक आम समस्या मानी जाती है।…