India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अपना चुनाव प्रचार तेज़ कर दिया है। 1 फरवरी, आज से पार्टी के कई प्रमुख नेता दिल्ली में विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
तीन अलग-अलग सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे अमित शाह
बता दें कि केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह तीन अलग-अलग सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी दिल्ली में आठ जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीन जनसभाओं में जनता से रूबरू होंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी इस दिन जनसभाओं में जनता का समर्थन मांगेंगे।
कई प्रमुख नेता विभिन्न इलाकों में करेंगे पब्लिक मीटिंग
बीजेपी के कई अन्य प्रमुख नेता भी इस चुनावी प्रचार में शामिल होंगे। इनमें राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, सांसद मनोज तिवारी, अतुल गर्ग, रवि किशन और पूर्व सांसद दिनेश लाल निरहुआ शामिल हैं। यह सभी नेता दिल्ली के विभिन्न इलाकों में पब्लिक मीटिंग करेंगे। बीजेपी का प्रमुख उद्देश्य दिल्ली में अपने प्रचार को ज़्यादा से ज़्यादा फैलाना है, और पार्टी के स्टार प्रचारकों के साथ-साथ हर मंत्री और सांसद भी जनता के बीच पहुंचकर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हुए हैं।
BJP और AAP की जोरदार टक्कर जारी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी नीतियों पर बीजेपी के नेताओं द्वारा लगातार हमला किया जा रहा है। पार्टी के नेताओं का कहना है कि पानी, सीवर, झुग्गी-झोपड़ी, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दों पर अरविंद केजरीवाल सरकार की नीतियों की आलोचना की जा रही है। बीजेपी का दावा है कि इन मुद्दों पर आम आदमी पार्टी सरकार जनता के विश्वास पर खरा नहीं उतर पाई है, और वह दिल्लीवासियों के लिए बेहतर विकल्प बनकर उभरने का प्रयास कर रही है। दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी तीसरी बार अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए पूरी ताकत लगा रही है, जबकि बीजेपी जनता के बीच अपनी छवि को बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है।