India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Election: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए यमुना नदी और प्रदूषण के विवाद पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने केजरीवाल से पूछा कि ऐसे मुद्दों पर दिल्लीवाले कहां जाएं—यमुना ट्रिब्यूनल, सुप्रीम कोर्ट, एनजीटी या फिर चुनाव आयोग? सचदेवा ने कहा कि यह शर्मनाक है कि केजरीवाल, चुनाव आयोग की निष्पक्षता और विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहे हैं।

केजरीवाल अपने आपको पढ़ा-लिखा बताते हैं- वीरेंद्र सचदेवा

बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा, “केजरीवाल अपने आपको पढ़ा-लिखा बताते हैं, लेकिन दिल्लीवाले उनसे यह पूछना चाहते हैं कि जब यमुना नदी, जल और प्रदूषण से संबंधित विवाद होते हैं, तो क्या चुनाव आयोग के पास जाना सही है?” उनका कहना था कि इस तरह के विवादों के लिए यमुना ट्रिब्यूनल, सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी जैसे संस्थाएं हैं, न कि चुनाव आयोग।

‘इंशा अल्लाह हम बम बांधकर आएंगे और…’, शख्स ने दी सुसाइड बॉम्बर बनने की धमकी, भारत में इस जगह तबाही मचाने का हिंट

केजरीवाल और उनके मंत्री हार रहे चुनाव

दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार के मंत्रियों को लेकर दावा किया है, “वे (आप वाले)  चुनाव हार रहे हैं। अरविंद केजरीवाल अब कुछ भी हथकंडे अपना लें, पर वह स्वयं तो चुनाव हार ही रहे हैं. उनके घोटाला किंग मनीष सिसोदिया एवं उनकी घोषित अस्थाई मुख्यमंत्री आतिशी तीनों बुरी तरह चुनाव हार रहे हैं।”उन्होंने आगे कहा, “आप विधायकों की संख्या डबल डिजीट नहीं छुएगी। हालांकि, यह चुनावी दावे और वादे तो चुनाव माहौल में चलते रहते हैं, लेकिन मतदाता तय करेंगे कि आखिर 5 फरवरी को किसके पक्ष में मतदान होगा और 8 फरवरी को कौन जीतेगा और किसकी सरकार बनेगी।”

Delhi Election: जीत के लिए दिल्ली चुनाव में BJP लगा रही है एड़ी चोटी का जोर, 51 जनसभाओं के जरिए जनता को लुभाने की कोशिश