India News (इंडिया न्यूज), Delhi elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नजदीक आते ही राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। बता दें, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। ऐसे में, उन्होंने कहा कि दिल्ली में काम की राजनीति ‘बीजेपी के लिए आपदा और जनता के लिए आशीर्वाद’ साबित हुई है।
पावर प्लांट में दर्दनाक हादसा; क्रेन गिरने से 1 नाबालिग श्रमिक की मौत, सुरक्षा के नहीं थे इंतजाम
अरविंद केजरीवाल ने 2020 के बीजेपी के संकल्प पत्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि उसमें 2022 तक सभी को पक्के मकान देने का वादा किया गया था। लेकिन पांच सालों में केंद्र सरकार ने केवल 4700 मकान बनाए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “अगर यही रफ्तार रही तो बीजेपी को अपने वादे पूरे करने में 200 साल लग जाएंगे।” इसके अलावा, केजरीवाल ने कहा कि पिछले पांच साल में बीजेपी सरकार ने झुग्गियां तोड़कर 2.78 लाख लोगों को बेघर कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने ये भी चेतावनी दी कि, “अगर दिल्ली की जनता ने इन लोगों को वोट दिया तो 2030 के चुनाव से पहले सारी झुग्गियां तोड़ दी जाएंगी।”
इस मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली के पूर्वांचली समाज के साथ सबसे बड़ा धोखा किया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश और बिहार से आने वाले गरीब मजदूरों की स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि बीजेपी ने उनके लिए कुछ नहीं किया। दूसरी तरफ, केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने 10 सालों में 22 हजार क्लासरूम, 3 यूनिवर्सिटी, 11 वोकेशनल कॉलेज और 6 यूनिवर्सिटी कैंपस बनाए, जबकि प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ तीन कॉलेजों की नींव रख पाए। उन्होंने पीएम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जनता को गाली देने के बजाय मोदी जी को बताना चाहिए कि उन्होंने दिल्ली के लिए क्या किया।
UPCL से बिजली दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर नियामक आयोग ने मांगा जवाब, छह जनवरी तक का दिया समय
Shaurya Samman 2025: यूपी के प्रयागराज में उमेश पाल हत्या कांड के आरोपियों असद और…
Ramesh Bidhuri: कालकाजी विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी अपने विवादित बयानों को लेकर लगातार…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा…
जैसे ही पहली दो जीपें तेज़ होती हैं, एक छोटी लड़की अपनी माँ के साथ…
Madhuri Dixit: माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की सबसे बड़ी सुपरस्टार्स में से एक मानी जाती हैं।…
India News (इंडिया न्यूज़),Shaurya Samman 2025: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 'शौर्य सम्मान कार्यक्रम' का…