India News (इंडिया न्यूज), Delhi Elections 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को झुग्गियों में रहने वाले लोगों से मुलाकात की। बता दें, इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से झुग्गीवासियों को संबोधित करते हुए उनके लिए बड़ा ऐलान किया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर झुग्गीवासियों को गुमराह करने और झूठे वादे करने का आरोप लगाया।
CM आतिशी ने क्राउड फंडिंग अभियान शुरू किया! कहा- “मुझे चुनाव के लिए… “
जानकारी के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी चुनाव के बाद झुग्गियों को तोड़ने की योजना बना रही है। उन्होंने दावा किया कि उनके पास इस साजिश के सबूत मौजूद हैं और वह इसे जनता के सामने उजागर करेंगे। साथ ही उन्होंने झुग्गीवासियों को भरोसा दिलाया कि आम आदमी पार्टी उनकी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे में, दिल्ली बीजेपी की दूसरी सूची पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि पार्टी ने परिवारवाद को बढ़ावा दिया है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना और साहेब सिंह वर्मा के बेटों को टिकट देने पर सवाल उठाया। हरीश खुराना को मोती नगर से और प्रवेश वर्मा को नई
आप चुनावी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने दिल्ली के लोगों और मुझे अपशब्द कहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग 5 फरवरी को मतदान के जरिए बीजेपी को इसका जवाब देंगे। बता दें, अरविंद केजरीवाल ने झुग्गीवासियों और आम जनता से समर्थन मांगते हुए कहा कि उनकी पार्टी फिर से दिल्ली की सत्ता में लौटेगी और जनता के लिए ईमानदारी से काम करेगी।
आगरा में सरसों के तेल को लेकर पति-पत्नी के रिश्ते में आई खटास, तलाक तक पहुंच गई बात
India News(इंडिया न्यूज़)Ayodhya News: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक रविवार को रामनगरी अयोध्या पहुंचे। यहां…
How to Identify Fake Medicines: नकली दवाइयों की कैसे करें मिनटों में पहचान डॉक्टर ने बताए…
उन्होंने कहा कि रविवार को मैं सभी लड़कियों के स्कूल जाने के अधिकार के बारे…
Delhi News: दिल्ली में सर्दी के प्रकोप ने एक बार फिर बेघर लोगों की जान…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा…
7th Pay Commission Leave Rules: केंद्रीय कर्मचारियों की छुटि्टयों में किये गए नियमों में आया…