India News (इंडिया न्यूज), Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीख़ों के ऐलान के बाद सियासी सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं। आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला होने की संभावना है। वहीं दूसरी तरफ, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुसलमीन (AIMIM) जैसे छोटे दल भी मैदान में हैं और दिल्ली के मुसलमान वोटरों को अपने पक्ष में करने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, AIMIM ने दिल्ली की 8-10 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है। पार्टी पहले ही मुस्तफाबाद और ओखला से अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। मुस्तफाबाद से AIMIM ने ताहिर हुसैन को टिकट दिया है, जबकि ओखला से सहाउर रहमान खान आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक अमानतुल्लाह खान के सामने होंगे। इसके अलावा, AIMIM बाबरपुर, बल्लीमारान, मटिया महल, जंगपुरा, करावल नगर, सीलमपुर और सदर बाजार जैसे क्षेत्रों में भी उम्मीदवार उतार सकती है। पार्टी के इस कदम से AAP की मुश्किलें बढ़ना तय है, खासकर उन सीटों पर जहां मुस्लिम वोटर निर्णायक भूमिका निभाते हैं।
बता दें, AAP के कई बड़े नेता इस चुनौती का सामना करेंगे, जिनमें जंगपुरा से पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, बाबरपुर से मौजूदा मंत्री गोपाल राय और ओखला से अमानतुल्लाह खान शामिल हैं। AIMIM का चुनावी मैदान में उतरना इन सीटों पर वोटों के बंटवारे का कारण बन सकता है। इसके साथ ही, कांग्रेस भी पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित और अजय माकन लगातार AAP को निशाने पर ले रहे हैं। ऐसे में AAP को इन विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।
Delhi Elections 2025: चुनावी दौर के बीच प्रवेश वर्मा पर AAP का बड़ा तंज ‘ना BJP कभी दिल्ली आएगी…’
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 'इंडिया' गठबंधन के भीतर…
Emergency Movie: भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा को…
India News (इंडिया न्यूज), CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में इस सप्ताह मौसम का मिजाज थोड़ा…
हाल के महीनों में मालदीव ने भारत के साथ संबंधों को सुधारने की कोशिश की…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड…
भारत में ईंधन के रेट कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों और विदेशी मुद्रा दरों के…