India News (इंडिया न्यूज), Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी घमासान तेज हो गया है। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दें, उन्होंने नाभा हाउस को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि वहां गड़बड़ी हो रही है और दिल्ली पुलिस को इस मामले की जांच करनी चाहिए।
आप पर फर्जीवाड़े का आरोप
ऐसे में, संदीप दीक्षित ने आप पर निशाना साधते हुए कहा, “आम आदमी पार्टी पिछले 10 साल से फर्जीवाड़ा कर रही है।” आगे उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब पुलिस के जवान दिल्ली के नाभा हाउस में मौजूद लोगों को धमका रहे हैं। दसरी तरफ, कोंग्रेसी दीक्षित के अनुसार, इन जवानों का कहना है कि अगर किसी ने आप के अलावा किसी अन्य पार्टी के प्रचार को समर्थन दिया, तो उसकी नौकरी चली जाएगी। इसके बाद, कांग्रेस प्रत्याशी ने दिल्ली पुलिस से अपील की है कि नाभा हाउस का दौरा कर इस मामले की जांच की जाए। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर “पंजाब पुलिस के जवान दिल्ली में क्यों तैनात हैं?” दीक्षित ने दावा किया कि “आम आदमी पार्टी हर जगह पंजाब पुलिस का दुरुपयोग कर रही है।”
चुनाव से पहले बढ़ी राजनीति गरमाई
देखा जाए तो, दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस और आप के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। संदीप दीक्षित के आरोपों से यह मामला और गरमा गया है। अब देखना यह होगा कि दिल्ली पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है और आम आदमी पार्टी इस पर क्या सफाई देती है।
CRPF के जवान ने पत्नी को गोली मारने के बाद पुलिस को फोन कर बतया सच, फिर खुद की भी ली जान