India News (इंडिया न्यूज),Delhi Electric Vehicle App: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दावा किया है कि राष्ट्रीय राजधानी जल्द ही ई-बस फ्लीट के मामले में पूरी दुनिया में पहले स्थान पर पहुंच जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल दिल्ली इस क्षेत्र में दूसरे स्थान पर है।
बता दें कि, यह घोषणा4 दिसंबर को 25 नए लो-कॉस्ट ईवी चार्जिंग स्टेशनों के उद्घाटन के मौके पर की गई। इन चार्जिंग स्टेशनों को दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड ने 78 स्थानों पर स्थापित किया है। पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ये चार्जिंग स्टेशन आधुनिक समय के छोटे पावर स्टेशनों की तरह हैं और दिल्ली के विकास की नींव रख रहे हैं। उन्होंने याद किया कि 2020 में अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देने का सपना देखा गया था। इस दिशा में सरकार ने न केवल इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर सब्सिडी दी, बल्कि रोड टैक्स में छूट भी दी।
ई-बस और ईवी पॉलिसी की सफलता
दिल्ली सरकार की 2020 में शुरू की गई इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति के तहत अब तक करीब 12 प्रतिशत नई गाड़ियां इलेक्ट्रिक हो चुकी हैं। सरकार का लक्ष्य है कि 2025 तक यह आंकड़ा 25 प्रतिशत तक पहुंच जाए। मुख्यमंत्री आतिशी ने बताया कि दिल्ली में अब तक 2,500 से अधिक चार्जिंग पॉइंट्स तैयार किए गए हैं, जो इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्जिंग सुविधा प्रदान कर रहे हैं। इसके अलावा, दिल्ली सरकार जल्द ही 150 नई इलेक्ट्रिक मोहल्ला बसों को सड़कों पर उतारने की योजना बना रही है। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि बस डिपो में आधुनिक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है ताकि बसें तुरंत चालू की जा सकें। यह पहल दिल्ली को प्रदूषण मुक्त और स्थायी परिवहन का आदर्श मॉडल बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।
India News (इंडिया न्यूज)UP News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के टेल थाना क्षेत्र के…
India News (इंडिया न्यूज),MP Sharabi Par Nazar: मध्य प्रदेश पुलिस ने नए साल के जश्न…
India News (इंडिया न्यूज़),Hapur News: हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में एक युवती ने आत्महत्या के इरादे से…
आशंका है कि दोनों देश भारत के खिलाफ साजिश रचने में लगे हैं। हाल ही…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अब सर्दियों का कहर लगातार बढ़ता…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: विदिशा जिले के उदयपुर क्षेत्र स्थित ग्राम बावली में हाल…