India News (इंडिया न्यूज),Delhi Electricity Price Hike:आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी ने दिल्ली में बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहीं आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी की साजिश रची है। उन्होंने वादा किया कि मुख्यमंत्री के रूप में वह दिल्लीवासियों के हितों की रक्षा करेंगी और किसी भी हाल में बिजली के बिलों को नहीं बढ़ने देंगी।
बिजली की कीमतों पर आतिशी का दावा
आतिशी ने शुक्रवार, 20 सितंबर को अपने बयान में कहा, “बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में बिजली दरों में 118% की बढ़ोतरी कर दी है। अगर दिल्ली में भी यही स्थिति होती, तो यहां भी लंबे-लंबे पावर कट देखने को मिलते और बिजली की दरें आसमान छूतीं। लेकिन दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सस्ती और 24 घंटे बिजली उपलब्ध है। यही कारण है कि दिल्ली के लोगों ने फिर से केजरीवाल को चुनकर लाया है।”
हरियाणा के करनाल सुबह -सुबह पहुंचे नेता विपक्ष, अमेरिका दौरे में एक युवक से किया वादा पूरा
बीजेपी पर साधा निशाना
आतिशी ने साफ किया कि जब फरवरी में चुनाव होंगे, तो दिल्ली के लोग एक बार फिर केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाएंगे और आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि चार महीने तक मुख्यमंत्री रहते हुए वह इस बात का ध्यान रखेंगी कि दिल्लीवासियों को कोई अतिरिक्त आर्थिक बोझ न सहना पड़े। आम आदमी पार्टी की ओर से बिजली दरों को लेकर किए जा रहे दावे और बीजेपी पर लगाए गए आरोप आगामी चुनावों से पहले दिल्ली की राजनीति को गरमाने का काम कर रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि यह मुद्दा चुनावी मैदान में क्या मोड़ लेता है।
Bihar Land Survey: लोगों को मिली राहत! जानिए जमीन सर्वे पर बड़ा अपडेट