इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Delhi Excise Policy): दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले की जांच में अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की भी एंट्री हो गई है। ईडी की टीमें आज दिल्ली-एनसीआर के अलावा अन्य राज्यों में छापेमारी कर रही हैं। सूत्रों के अनुसार कई शराब कारोबारियों के ठिकानों सहित करीब 30 स्थानों पर छापे की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़े : भारत पहुंची बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का जोरदार स्वागत
ईडी की टीमें पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना में भी दबिश दे रही है। गौरतलब है कि पिछले माह मामले में सीबीआई की टीम ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास सहित कई ठिकानों पर छापे मारे थे। मौके से बरामद आबकारी नीति से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज व सिसोदिया का लैपटाप टीम साथ ले गई थी।
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने गत 22 जुलाई को मुख्य सचिव की ओर से सौंपी गई उस रिपोर्ट के आधार दिल्ली की नई आबकारी नीति 2021-22 में नियमों की कथित अवहेलना व प्रक्रियागत कमियों के मामले में सीबीआई से जांच करवाने की अनुशंसा की थी। मुख्य सचिव की रिपोर्ट में आबकारी नीति में कई खामियों का जिक्र किया गया था। आम आदमी पार्टी के संयोजक व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को भी रिपोर्ट की कॉपी भेजी गई थी।
दरअसल दिल्ली की केजरीवाल सरकार नई आबकारी नीति के माध्यम से शराब खरीदने के अनुभव में अमूलचूल परिवर्तन कर देना चाहती थी। नई आबकारी नीति में रेस्टोरेंट्स, होटलों के बार व क्लबों को रात तीन बजे तक खोलकर रखने की छूट दी गई थी। इसी के साथ शराब परोसने के लिए छत सहित अन्य जगहों की भी इजाजत थी। गौरतलब है कि इससे पहले तक खुले में शराब परोसने पर रोक थी। वहीं बार में किसी भी तरह के मनोरंजन के इंतजाम की अनुमति थी।
ये भी पढ़े : चीन में 6.8 तीव्रता का भूकंप, कई इमारतें जमींदोज, अब तक इतने लोगों की मौत
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…
India News (इंडिया न्यूज) himchal news: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय…