India News,(इंडिया न्यूज), Delhi Fire दिल्ली: दिल्ली के उद्योग नगर मेट्रो स्टेशन के पास इलाके में शुक्रवार को प्लास्टिक की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार आग लगने की घटना के तुरंत बाद विभाग की गाड़िया आग में काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आग लगने के बाद दमकल के कुल 26 वाहन पहुंचे हैं और आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। बता दें के अब तक इस मामले में किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं है।

प्लास्टिक का दाना बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह करीब 6.01 बजे प्लास्टिक का दाना बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद 26 फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजा गया। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को भी दिल्ली स्थित एनसीसी के आरके पुरम ऑफिस में भी आग लग गई थी।