India News (इंडिया न्यूज),Delhi Firecracker Warehouse: दिल्ली के चौहान पट्टी गांव में सोमवार तड़के एक पटाखों के अवैध गोदाम में आग लगने से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गोदाम में सो रहे ठेकेदार ने आग लगते ही अपने आठ वर्षीय बेटे को गोद में लेकर बाहर भागने में सफलता पाई, लेकिन दुर्भाग्य से उसकी दस वर्षीय बेटी सोनम आग की चपेट में आकर जिंदा जल गई।

लापरवाही के चलते गोदाम मालिक गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में गोदाम मालिक जावेद को  सोनिया विहार थाना ने लापरवाही से मौत की धारा में गिरफ्तार कर लिया है। जावेद ने पटाखों के भंडारण के लिए गोदाम को सभापुर गांव के निवासी कृष्ण से किराए पर लिया था और उसकी देखरेख के लिए उत्तर प्रदेश के शामली स्थित अफगान मोहल्ला के निवासी गुलनवाज को ठेकेदार के रूप में नियुक्त किया था। गुलनवाज ही उस गोदाम में अपने बच्चों के साथ रह रहा था।

पटाखों के धमाकों से बचा नहीं सकी मासूम की जान

रात के समय जब यह हादसा हुआ, तो गोदाम में मौजूद पटाखों ने आग पकड़ ली और धमाकों के साथ फटने लगे। ठेकेदार गुलनवाज ने तत्काल अपने बेटे को लेकर बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी बेटी को बचा नहीं सका। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान गोदाम से बुरी तरह से जला हुआ शव बरामद किया, जिसकी पहचान शुरू में नहीं हो सकी थी। बाद में शव की पहचान सोनम के रूप में हुई। पहले शव को किसी कर्मचारी का माना जा रहा था। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है, और पटाखों के अवैध भंडारण पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Gangster Goldie Went Viral: कांग्रेस में शामिल होते ही विवादों में घिरे गोकुल सेतिया, गोल्डी बराड़ के साथ वायरल हुई तस्वीरें

Delhi Weather Today: दिल्ली में आज फिर बरसेगा पानी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट