India News, (इंडिया न्यूज), Delhi Fog: साल 2024 की शुरुआत होते-होते कड़ाके की ठंड भी पड़ने लगी है। आज नए साल का चौथा दिन है। पहाड़ी राज्यों से लेकर मैदानी इलाकों तक सर्दी का सीतम जारी है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। बिगड़ते मौसम को देखते हुए कई राज्यों में स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई हैं। कई ट्रेन और फ्लाइट्स के रूट्स को भी डायवर्ट किया गया है। वहां आज दिल्ली में कोहरे के बीच कम दृश्यता के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर कई उड़ान संचालन में देरी हुई।

खबर एजेंसी की मानें तो ग्रेटर नोएडा में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण जनहित में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनपद गौतमबुद्धनगर में संचालित सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त स्कूलों (कक्षा नर्सरी से 8 तक) में 6 जनवरी तक छुट्टी करने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही इसका कड़ाई से अनुपालन करने के लिए भी कहा है। इसके अलावा दिल्ली, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर में भी इसी तरह के आदेश जारी किए गए हैं।

दर्ज की गई दृश्यता

(भारतीय समयानुसार प्रातः 0530 बजे, मीटर में):

  • उत्तर प्रदेश: बरेली-25,
  • लखनऊ-25,
  • बहराईच-25,
  • प्रयागराज-50,
  • वाराणसी-50,
  • गोरखपुर-200,
  • सुल्तानपुर-200;
  • हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली: चंडीगढ़-25,
  • सफदरजंग-500,
  • पालम-700;
  • राजस्थान: बीकानेर-25,
  • जैसलमेर-50,
  • कोटा-50,
  • जयपुर-50,
  • अजमेर-200;
  • बिहार: गया-25,
  • पूर्णिया-25,
  • पटना-200;
  • मध्य प्रदेश: सागर-50,
  • भोपाल-200,
  • सतना-200; त्रिपुरा:
  • अगरतला-50;
  • जम्मू-200

Also Read:-