India News (इंडिया न्यूज), Delhi Politics: दिल्ली सरकार की ओर से नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट विधानसभा में पेश न किए जाने पर विवाद गहराता जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी को घेरा और कई गंभीर सवाल उठाए।
‘कैग रिपोर्ट’ पर दिल्ली सरकार से हाई कोर्ट ने किए सवाल! जानिए डिटेल में
बता दें, सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि दिल्ली हाई कोर्ट ने भी टिप्पणी की है कि दिल्ली सरकार सीएजी रिपोर्ट पेश करने से पीछे हट रही है। ऐसे में, उन्होंने आरोप लगाया कि स्वघोषित “कट्टर ईमानदार” नेता रिपोर्ट को विधानसभा में पेश करने की जरूरत ही नहीं मानते। एक दर्जन से अधिक सीएजी रिपोर्ट को अभी तक विधानसभा में पेश नहीं किया गया है। इसके अलावा, त्रिवेदी ने यह भी कहा कि आय-व्यय का ब्यौरा रखना संवैधानिक कर्तव्य है, लेकिन केजरीवाल सरकार इसे टाल रही है। उन्होंने पूछा कि एक ऐसी सरकार, जो अपनी सीएजी रिपोर्ट तक पेश नहीं कर रही, वह दूसरों से सवाल पूछने का अधिकार कैसे रखती है?
इस मुद्दे पर भाजपा प्रवक्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दिल्ली में “अस्थाई सीएम” हैं। उन्होंने केजरीवाल पर राजनीति में विश्वसनीयता की कमी का आरोप लगाया और कहा कि उनके झूठों के कारण राजनीति में विश्वास का संकट पैदा हुआ है। दूसरी ओर, त्रिवेदी ने दावा किया कि कांग्रेस के साथ जाने के बाद आम आदमी पार्टी पर कांग्रेस की संगति का असर साफ दिख रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कार्यशैली का असर अब AAP पर भी पड़ने लगा है। त्रिवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की हर जगह प्रशंसा हो रही है। यहां तक कि उमर अब्दुल्ला जैसे नेता भी मोदी सरकार की नीतियों की सराहना कर रहे हैं।
CM मोहन यादव का बड़ा फैसला! अचानक बदले 11 गांव के नाम, जाने क्या है कारण
India News(इंडिया न्यूज)rajasthan news: राजस्थान के बारां से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने…
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 13 जनवरी को मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के…
India's Largest Land Owner: भारत की सबसे ज्यादा जमीन का मालिक है कौन
India News(इंडिया न्यूज़)Maha kumbh 2025: महाकुंभ में वैसे तो साधु-संतों की भीड़ उमड़ रही है,…
India News(इंडिया न्यूज) Himachal News: हिमाचल प्रदेश में 14 जनवरी की रात से एक नया…
India News (इंडिया न्यूज),Chhindwara News: तामिया के पांडू पिपरिया में सोमवार सुबह 1 दंपती ने…