India News (इंडिया न्यूज), Delhi Heat: दिल्ली में भीषण गर्मी की वजह से मंगलवार (18 जून) को बिजली की खपत 8,647 मेगावाट के अविश्वसनीय स्तर पर पहुँच गई है। जो अब तक की सबसे अधिक अधिकतम बिजली की मांग है। बिजली अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार दोपहर 3:22 बजे दिल्ली में अधिकतम बिजली की मांग 8,647 मेगावाट तक पहुँच गई। वहीं 22 मई, 2024 को दिल्ली की अधिकतम बिजली खपत पहली बार 8000 मेगावाट तक पहुँच गई। तब से अब तक आठ बार ऐसा हुआ है जब दिल्ली की अधिकतम बिजली खपत 8000 मेगावाट से अधिक रही।


कैसे करें हिट वेब से खुद का बचाव, ये उपाय आपके लिए होंगे कारगर साबित-IndiaNews

भीषण गर्मी की वजह से बिजली की मांग बढ़ी

बता दें कि, भीषण गर्मी के कारण, दिल्ली के निवासियों को सामान्य से अधिक बार एयर कंडीशनर और अन्य शीतलन उपकरणों का उपयोग करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। जिसके कारण बाद में बिजली की आपूर्ति बाधित होती है। भारतीय मौसम विभाग ने 19 जून को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की भविष्यवाणी की है। दरअसल, दिल्ली में वर्तमान में रेड अलर्ट पर है। वहीं मंगलवार अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुँचने की उम्मीद है।

लुटियन दिल्ली तक पहुंचा यह संकट, सांसदों और मंत्रियों के आवास में भी होगा इस चीज का आभाव