India News Delhi(इंडिया न्यूज), Delhi Jahangirpuri Firing: राजधानी दिल्ली में रविवार को एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है। सामने आई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में कई राउंड फायरिंग हुई। इस फायरिंग की घटना में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि फायरिंग से पहले दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हुई। दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद में करीब 10 राउंड फायरिंग की गई। मरने वाले शख्स को चार गोलियां लगी हैं। पुलिस ने इस घटना में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
Chhattisgarh News: दीपका माइंस कर्मचारी के साथ ठगी, मोबाइल से 1 लाख 56 हजार रुपये निकले, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
एक व्यक्ति की मौत
दरअसल, पूरी घटना जहांगीरपुरी के डी-ब्लॉक की बताई जा रही है। जांच में पता चला है कि दीपक और उसका भाई अपने कुछ अन्य दोस्तों के साथ 900 गली में पार्क के पास खड़े थे। इसी दौरान नरेंद्र और सूरज वहां आए और दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। थोड़ी देर की कहासुनी के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में एक गोली दीपक की गर्दन, दोनों पैरों और एक गोली उसकी पीठ पर लगी। इस दौरान नरेंद्र को भी पीठ पर और सूरज के पैरों में गोली लगी। घटना के बाद दीपक को उसके भाई ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।
दो आरोपी गिरफ्तार
फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। नरेंद्र और सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हैं। दो गुटों में विवाद के बाद करीब 10 राउंड फायरिंग की गई। फायरिंग की घटना में दीपक को 4 गोलियां लगीं, जिससे उसकी मौत हो गई। दीपक का दोस्त नरेंद्र और एक अन्य घायल हैं। पुलिस टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।