Categories: दिल्ली

Jahangirpuri Violence: 10 साल पहले बंगाल से दिल्ली आए अंसार और सोनू, हल्दिया में था खासा दबदबा

Delhi Jahangirpuri Violence

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर हिंसा मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। घटना के मुख्य आरोपी सोनू शेख और अंसार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला कि दोनों आरोपी पश्चिम बंगाल के हल्दिया जिले के रहने वाले हैं। दोनों के परिवार अब दिल्ली में रहते हैं और यहां कारोबार करते हैं। हिंसा मामले में पुलिस ने एक असलम नाम के शख्स को भी पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक, अंसार शेख और सोनू शेख पश्चिम बंगाल के हल्दिया इलाके में रहते थे, लेकिन, 10 से 12 साल पहले इनके परिवार दिल्ली आकर रहने लगे।

हल्दिया इलाके में अंसार काफी प्रभावशाली था। बताया जा रहा है कि इनका स्क्रैप का बिजनेस था और ये लोग काफी अमीर भी हैं। इन दोनों के पास लग्जरी कारों में गिनी जाने वाली बीएमडब्ल्यू भी है। वहीं, जहांगीरपुरी हिंसा में गोली चलाने वाला असलम सीएए विरोधी दंगों में भी नामजद रहा है। उसके खिलाफ साल 2020 में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा में भी एफआईआर दर्ज हुई थी।

सोनू शेख की पत्नी और भाई को हिरासत में लिया
बता दें कि वायरल वीडियो में सोनू शेख शोभायात्रा में शामिल लोगों पर गोली चलाते देखा जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने वीडियो के आधार पर सोमवार को सोनू की गिरफ्तारी की है। दोपहर में जब पुलिस सोनू शेख की पत्नी से पूछताछ के लिए घर पहुंची तो वहां आसपास के घरों से पुलिस पर पथराव कर दिया गया। बाद में पुलिस ने सोनू की पत्नी और छोटे भाई को भी हिरासत में ले लिया। दोनों से घटना के संबंध में पूछताछ की जानी है। इससे पहले रविवार को पुलिस ने अंसार शेख और असलम को पकड़ा था। रोहिणी कोर्ट ने दोनों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।

यह है पूरा मामला
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकाली जा रही थी। रास्ते में विवाद होने पर पथराव हो गया। इसके बाद हिंसा भड़क गई। इसमें 8 पुलिस जवान समेत 9 लोग जख्मी हो गए। एक एसआई के हाथ में गोली लगी है। पुलिस ने मुख्य आरोपी अंसार समेत 21 लोगों को गिरफ्तार किया है।

इसके अलावा 2 नाबालिग भी पकड़े गए हैं। करीब 21 लोगों से हिरासत में पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में पता चला कि अंसार और उसके साथियों ने शोभायात्रा निकाल रहे लोगों से बहस की। इसके बाद बात बढ़ी तो पथराव हो गया।

Also Read: Who Is Delhi Riots Maine Accused Ansar: अय्याशों की तरह ज़िन्दगी जीता है अंसार, कबाड़ का काम करके जहांगीरपुरी में खड़ा किया 5 मंजिला मकान

Also Read: A video went viral on social media : सड़क पर दौड़ी मयखाना एम्बूलेंस , वीडियो वायरल

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Kumar Anjesh

Recent Posts

‘सांसद होकर दंगे के लिए….’ संभल हिंसा पर भड़के नरसिंहानंद सरस्वती, सांसद जियाउर्रहमान को दी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी!

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…

14 minutes ago

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

3 hours ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

8 hours ago