Delhi Jahangirpuri Voilence Update
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान जमकर बवाल हुआ है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक शोभायात्रा के दौरान लोगों के ऊपर पत्थरबाजी, आगजनी और फायरिंग की बात सामने आई है। आला अधिकारी मौके पर हैं और स्थिति नियंत्रण में है। इस बीच हिंसा में घायल दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एसआई ने बताया है कि आखिर उस दौरान क्या कुछ घटनाक्रम सामने आया।
इस केस के सबसे पहले IO मेधा लाल जिन्हें झगड़े की खबर के बाद मौके पर भेजा गया था उन्होंने बताया कि कैसे वहां मौजूद दंगाइयों की भीड़ में से गोली चली और आर-पार हो गई। घायल सब इंस्पेक्टर ने बताया कि 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिसमे एक पुलिसकर्मी सब इंस्पेक्टर मेधालाल मीणा के हाथ में बुलेट इंजरी है। हालांकि अभी तक ये क्लियर नहीं हो पाया है की ये बुलेट इंजरी कैसे हुई। फिलहाल मेधालाल की हालत खतरे के बाहर है।
जांच के लिए 10 टीमें की गई तैनात
देर रात सांसद हंसराज हंस ने घटना स्थल का दौरा किया, जहां जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा पर पथराव हुआ था। इस बवाल में पुलिस के 6 जवान घायल हुए थे। अब क्राइम ब्रांच की स्पेशल सेल पूरे मामले की जांच में जुटी है। जांच के लिए 10 टीमें बनाई गई हैं। दिल्ली में हुए बवाल में घायल हुए सभी पुलिसकर्मियों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
इस घटनाक्रम के बाद यूपी में अलर्ट जारी हुआ है। UP ADG Law and Order प्रशांत कुमार ( Prashant Kumar) ने कहा, ‘गाजियाबाद पुलिस, बागपत पुलिस और मेरठ पुलिस के सभी बड़े अधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं। पूरे प्रदेश में हर जगह सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। हमारी निगरानी लगातार 24 घंटे चल रही है। हम गलत सूचना को फैक्ट चेक करके उसका खंडन भी करते हैं। यानी हर स्तर पर यूपी पुलिस (UP Police) सतर्क है। ‘
कहीं पर भी कोई घटना नहीं होनी चाहिए: CM योगी
यूपी के ACS (होम) अवनीश अवस्थी(Avneesh Awasthi) ने कहा, ‘पूरे एनसीआर क्षेत्र में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। यूपी में त्योहारों को लेकर पहले से अलर्ट है. बीते 5 सालों में कोई दंगा नही हुआ है। दिल्ली की घटना को लेकर सीएम योगी आदित्यानाथ (CM Yogi Adityanath) ने आदेश जारी किया है कि कहीं भी कोई घटना घटित नहीं होनी चाहिए। मैंने खुद फील्ड में निकल कर जायजा लिया है. हर जिले में सभी बड़े अधिकारी फील्ड में हैं।’
Also Read: Jahangirpuri Violence: नाकाम रहा पुलिस का खुफिया विभाग, पहले से थी उपद्रव की आशंका
Also Read: Delhi Riots : जहांगीरपुरी में बवाल पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उपराज्यपाल से की बात
Also Read: Adesh Gupta On Delhi Riots : जहांगीरपुरी में पथराव की घटना को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने बताया साजिश
Pregnant Women: हिंदू धर्म में नाग देवता के रूप में सांपों की पूजा की जाती…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू…
India News (इंडिया न्यूज),MP Weather News: मध्य प्रदेश में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से ठंड…
US Attorney General: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (21 नवंबर) को फ्लोरिडा…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…