India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Jyoti Nagar Firing: देश की राजधानी दिल्ली में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर थाना क्षेत्र के शक्ति गार्डन इलाके का है, जहां सोमवार देर शाम दो गुटों के बीच हुई फायरिंग में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पीड़ित परिवार का आरोप

घटना को लेकर पीड़ित परिवार का आरोप है कि इस फायरिंग के पीछे पवन मलिक नाम के व्यक्ति का हाथ है, जो दिल्ली में बिजली चोरी कर उत्तर प्रदेश में सप्लाई करता था। पीड़ितों ने कुछ समय पहले इस अवैध गतिविधि की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी, जिससे नाराज होकर पवन मलिक ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। आरोप है कि पवन मलिक ने पहले पीड़ित पक्ष के तीन लोगों को गोली मारी और फिर क्रॉस एफआईआर दर्ज कराने की नीयत से अपने ही दो साथियों को गोली मार दी, ताकि मामला उलझाया जा सके।

घायलों को GTB अस्पताल में कराया गया भर्ती

घटना के बाद पुलिस और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को गुरु तेग बहादुर (GTB) अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस फायरिंग मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के डीसीपी अभिषेक मिश्रा ने बताया कि गोलीबारी में पांच लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि ज्योति नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और अपराधियों की पहचान के लिए वारदात स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इस वारदात के बाद शक्ति गार्डन इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना ने एक बार फिर दिल्ली में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं, जहां आए दिन अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

चंदौली में नंदन कानन एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी, चीखने-चिल्लाने लगे यात्री…आनंद विहार से पुरी जा रही नंदन कानन एक्सप्रेस की कपलिंग टूटी