India News(इंडिया न्यूज), Delhi politics: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना के बीच कड़वाहट के बारे में तो सभी जानते हैं। समय-समय पर आप सरकार और एलजी के बीच किसी योजना या अन्य मुद्दे को लेकर अनबन होती रही है, लेकिन शुक्रवार को एक कार्यक्रम में अलग ही नजारा देखने को मिला।

पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री से हजार गुना बेहतर

इंदिरा गांधी दिल्ली तकनीकी महिला विश्वविद्यालय  के 7वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने आए एलजी वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी की तारीफ की है। कार्यक्रम में एलजी सक्सेना ने आतिशी की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे आज खुशी है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री एक महिला हैं और मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि वह अपनी पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री से हजार गुना बेहतर हैं।

केजरीवाल सरकार के दौरान एलजी…

उपराज्यपाल ने यह टिप्पणी दीक्षांत समारोह में शामिल आतिशी की ओर देखते हुए की। एलजी जब यह बयान दे रहे थे, उस समय मंच पर मुख्यमंत्री आतिशी भी मौजूद थीं। आतिशी मंच पर एलजी के बगल में बैठी नजर आईं। एलजी ने सीधे तौर पर अरविंद केजरीवाल का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम केजरीवाल की ओर था। केजरीवाल सरकार के दौरान एलजी और मुख्यमंत्री के बीच मतभेद किसी से छिपे नहीं हैं और कई मुद्दों पर टकराव भी हुआ।

उज्जैन महाकाल की भस्म आरती में हुआ जमकर हंगामा, जानें क्यों हुआ मारपीट

मक्का की मस्जिदों के नीचे मंदिर है?, नरसिंहानंद ने खोला ‘अरब से आए लुटेरों’ का राज, फिर बिदक जाएंगे मौलाना