Delhi Lift Crash: राजधानी दिल्ली के नारायणा थाना क्षेत्र में एक फैक्टरी में लिफ्ट टूटने से 3 कर्मचारियों की मौत हो गई है। जबकि हादसे में एक कर्मचारी घायल हो गया है। हादसे में मृतकों की पहचान कुलवंत सिंह, दीपक कुमार और सन्नी के रूप में की गई है। वहीं घायल कामगार का नाम सूरज बताया जा रहा है। बता दें कि घायल कर्मचारी का इलाज दिल्ली के कारोबाग स्थित बीएलके अस्पताल में चल रहा है। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
हादसे में तीन की मौत, 1 घायल
आपको बता दें कि हादसे को लेकर पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त घनश्याम बंसल ने बताया कि यह हादसा रविवार शाम करीब पौने छह बजे नारायणा औद्योगिक क्षेत्र के ए ब्लाक स्थित एक पान मसाला फैक्ट्री के लिफ्ट टूटने का है। इसके बाद पुलिस को हादसे की सूचना मिली और मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू किया। जहां लिफ्ट में फंसे चार लोगों को बाहर निकाला गया और डीडीयू अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान तीन कर्मचारी की मौत हो गई और एक घायल हो गया।
जानें हादसे के पीछे की वजह
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस फैक्ट्री में दो तरह की लिफ्ट लगी हैं। एक लिफ्ट में सामान ढोया जाता है। वहीं, दूसरे का इस्तेमाल कर्मियों के आने जाने के लिए होता है। वहीं कई बार इस नियम का अवहेलना भी होता है। जिसमें ये आशंका जताई जा रही है कि कर्मियों वाले लिफ्ट में सामान ढोया जा रहा था, जिससे हादसा हुआ है। वहीं पुलिस का कहना है कि जिस लिफ्ट में हादसा हुआ है, उसके बारे में यह पता किया जा रहा है कि लिफ्ट को सलाना मेंटेनेंस का सर्टिफिकेट कब जारी हुआ था।
Also Read: कानपुर में ठंड का प्रकोप! एक हफ्ते में हार्ट अटैक से 98 लोगों की मौत, डॉक्टरों ने दी ये सलाह