India News (इंडिया न्यूज),Delhi MCD Election: दिल्ली में महापौर और उप महापौर का चुनाव, जो अप्रैल 2024 से लंबित है, इस महीने हो सकता है। चुनाव में आ रही कानूनी अड़चनें अब दूर हो चुकी हैं और जल्द ही इसकी तारीख तय की जाएगी। इस बार चुनाव अनुसूचित जाति के पार्षद के लिए आरक्षित है, क्योंकि यह तीसरा वर्ष है और नियमों के अनुसार इस वर्ष अनुसूचित जाति के उम्मीदवार को महापौर चुना जाना है।
आपको बता दें कि, महापौर चुनाव इसलिए रुका हुआ था क्योंकि दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में थे। उनकी अनुपस्थिति के कारण उपराज्यपाल ने महापौर चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति करने से इनकार कर दिया था, क्योंकि मुख्यमंत्री की अनुशंसा नहीं थी। इसके चलते उपराज्यपाल ने महापौर डॉ. शैली ओबेराय को अस्थायी तौर पर काम करने की अनुमति दे दी थी।
Delhi Weather Today: दिल्ली में बढ़ती ठंडक, सुबह-शाम सर्दी का एहसास, दिन अब भी गर्म
हालांकि, अब परिस्थितियां बदल गई हैं। 21 सितंबर 2024 को आतिशी ने मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण कर ली है, जिसके बाद चुनाव की राह साफ हो गई है। माना जा रहा है कि इस माह की साधारण सभा की बैठक में महापौर और उप महापौर का चुनाव संपन्न कराया जा सकता है।
दो उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापस लेने के बाद अब महापौर और उप महापौर पद के लिए केवल दो-दो प्रत्याशी बचे हैं। निगम की हर महीने अनिवार्य रूप से होने वाली साधारण सभा की बैठक में चुनाव प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है। चुनाव की तारीख तय होते ही, पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति के लिए फाइल दिल्ली सरकार को भेजी जाएगी और मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर के बाद उपराज्यपाल की मंजूरी मिलेगी। अब, महापौर और उप महापौर के चुनाव का रास्ता साफ हो चुका है, जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि इस माह ही दिल्ली को नया महापौर मिल सकता है।
अफगानिस्तान की इस चीज से मिलती है 100 घोड़े जितनी ताकत, 350 रुपये की कीमत…
India News RJ(इंडिया न्यूज)Barmer News: रागेश्वरी थाना क्षेत्र के अर्जुन की ढाणी (छोटू) में बुधवार…
Fear Of Terrorist Attack: पाकिस्तान की आईएसआई द्वारा प्रशिक्षित आतंकी भारत में घुसपैठ की तैयारी…
India News UP(इंडिया न्यूज) Sultanpur News: सुल्तानपुर में लड़की ने दूल्हे को मानसिक रूप से…
Congress And Shivsena Internal Rift: महाराष्ट्र चुनाव में महाविकास अघाड़ी के घटक दलों ने एक…
कनाडा के बढ़े तेवर, भारत आने वाले यात्रियों की बढ़ी परेशानी, ट्रूडो सरकार ने इंडिया…