India News(इंडिया न्यूज),Delhi MCD News: दिल्ली नगर निगम के सदन में आज जैसे ही बैठक शुरू होने वाली थी, भाजपा पार्षदों ने मेयर चुनाव कराने की मांग करते हुए भारी विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सुबह 11 बजे से शुरू होने वाली इस बैठक में भाजपा पार्षद हाथों में पोस्टर लेकर पहुंचे और सदन के भीतर जमकर नारेबाजी की। पार्षदों का कहना है कि लंबे समय से मेयर चुनाव लंबित है, जिसे जल्द से जल्द कराया जाना चाहिए।
पार्षदों से शांत रहने की अपील
बता देंं, इस हंगामे के बीच मेयर ने पार्षदों से शांत रहने की अपील की और आश्वासन दिया कि नवंबर महीने में होने वाली बैठक में मेयर चुनाव कराया जाएगा। बावजूद इसके भाजपा पार्षदों का विरोध जारी रहा, जिससे बैठक की कार्यवाही बाधित हुई। अंततः मेयर ने इस हंगामे के बीच एजेंडा पास करवाते हुए बैठक को समाप्त कर दिया।
किस बात को लेकर भाजपा पार्षदों ने किया है विरोध
सदन की बैठक में आम आदमी पार्टी भाजपा और कांग्रेस के सभी पार्षद मौजूद थे, परंतु मेयर के बैठक में देर से पहुंचने से भाजपा पार्षदों का विरोध और तेज हो गया। भाजपा पार्षदों का कहना है कि मेयर चुनाव कराने की उनकी मांग को अनसुना किया जा रहा है, जिसके चलते वे इस मुद्दे को सदन में उठाने के लिए मजबूर हुए हैं।